‘सितारे जमीन पर’ थिएटर के बाद YouTube पर होगी रिलीज, आमिर खान ने अपनाया नया तरीका
aamir khan to release sitare zameen
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ न सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बल्कि थिएटर रन के बाद सीधे यूट्यूब पर पे पर व्यू मॉडल के जरिए दर्शकों के लिए रिेलीज की जाएगी। आमिर का यह फैसला फिल्म इंडस्ट्री में कंटेंट रिलीज की दिशा में एक नया मोड़ ला सकता है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने इस फैसले को क्यों लिया है।
सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी फिल्म?
आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों में खासा उत्साह है। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज रणनीति ने सबका ध्यान खींचा है।
आमिर खान की क्या है प्लानिंग?
आमिर खान ने ओटीटी रिलीज को लेकर घिसे-पिटे तरीके को छोड़कर एक अनोखा रास्ता अपनाया है। आम तौर पर जहां निर्माता फिल्म के थिएटर रिलीज के 4 हफ्ते बाद ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए डील करते हैं। वहीं आमिर खान ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने हाल ही में कहा था कि इस रवैये की वजह से दर्शक थिएटर से कट रहे हैं और इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ रहा है। अब देखना होगा कि आमिर के इस कदम के उठाने के बाद उनकी फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर क्या असर पड़ता है। अब आमिर खान फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को थिएटर रिलीज के आठ हफ्ते बाद यूट्यूब पर पे पर मॉडल (PPV) मॉडल पर रिलीज करेंगे। इस मॉडल में दर्शकों को किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। बल्कि सिर्फ एक बार फिल्म देखने के लिए तय शुल्क देना होगा। थिएटर की तरह घर बैठे टिकट खरीदने का अनुभव मिलेगा।
यह भी पढ़ें: अली गोनी संग रिश्ते पर जैस्मिन भसीन के पेरेंट्स का कैसा था रिएक्शन? एक्ट्रेस ने किया रिवील
क्या है Pay Per View मॉडल?
पे पर मॉडल यानी पीपीवी एक ऐसा डिजिटल मॉडल है जिसमें दर्शक किसी प्लेटफॉर्म पर बिना सब्सक्रिप्शन लिए, केवल एक फिल्म या इवेंट देखने के लिए फीस चार्ज करेंगे। यह ठीक उसी तरह है जैसे आप थिएटर में टिकट खरीदते हैं। भारत में यह मॉडल नया है, लेकिन वैश्विक स्तर पर इसे पहले से अपनाया जा रहा है।
अगर आमिर द्वारा अपनाया गया यह रास्ता सफल रहा तो यह मॉडल इंडस्ट्री के लिए एक नया दरवाजा खोल सकता है। खासकर उन फिल्ममेकर्स के लिए, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ राजस्व और क्रिएटिव कंट्रोल को लेकर समझौता नहीं करना चाहते। यह कदम उन्हें ओटीटी की शर्तों से आजादी देगा और डायरेक्ट ऑडियंस से कमाई का रास्ता दिखाएगा।
यह भी पढ़ें: कौन बना नंबर 1 स्टार, टीवी के टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में इस हफ्ते बड़ा चेंज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.