TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

आमिर खान ने ‘लगान’ रीमेक में भुवन के लिए चुना विक्की कौशल को, विक्की ने कहा ‘भुवन कोई दूसरा…’

Aamir Khan Choose Vicky Kaushal for Lagaan Remake: हाल ही में आमिर खान ने अपनी फिल्म 'लगान' के रीमेक में अपने रोल भुवन के लिए विक्की कौशल का नाम चुना था. इसके बाद अब विक्की कौशल ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

आमिर खान ने 'लगान' रीमेक के लिए विक्की कौशल को चुना (photo source- social media)

Aamir Khan Choose Vicky Kaushal for Lagaan Remake: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में कोमल नाहटा के साथ हुए एक पॉडकास्ट में अपने बचपन के दिनों से लेकर फिल्मों को चुनने के तरीकों पर खुलकर बातचीत की. बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि अगर उनकी फिल्म 'लगान' आज बनती तो वह भुवन के रोल में किसे कास्ट करते. इस सवाल का आमिर ने तुरंत जवाब दिया और कहा, 'विक्की कौशल. इसके साथ ही उन्होंने विक्की को इस रोल में कास्ट करने की वजह भी बताई.आपको बता दें कि आमिर ने इस फिल्म में भुवन का किरदार निभाया था.

विक्की को इस रोल में कास्ट करने की वजह?

आमिर खान ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि अगर उनकी फिल्म 'लगान' का रीमेक बनाया जाए तो वे चाहते हैं कि भुवन, जो फिल्म का मुख्य किरदार है, उसे विक्की कौशल निभाएं. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि विक्की में भुवन की सभी खासियतें मौजूद हैं, जैसे ईमानदारी, डिग्निटी, साहस और सच्चाई. ये खूबियां उनमें बहुत स्वाभाविक रूप से नजर आती हैं. आमिर ने आगे कहा कि विक्की एक बेहतरीन एक्टर हैं. उनकी इस बात से कोमल नाहटा भी काफी प्रभावित नजर आए.

विक्की कौशल ने कैसे किया रिएक्ट?

विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोमल नाहटा के पॉडकास्ट 'गेम चेंजर्स: द प्रोड्यूसर सीरीज' में आमिर खान के इंटरव्यू का एक क्लिप शेयर किया. इस क्लिप में आमिर अपनी फिल्म 'लगान' और उसके रीमेक में किसे कास्ट करना चाहेंगे, इस पर बात करते नजर आए. आमिर के जवाब से विक्की बहुत खुश हुए. उन्होंने स्टोरी में लिखा कि आमिर सर के अलावा कोई और भुवन हो ही नहीं सकता, लेकिन इतने दिग्गज एक्टर से ऐसी बातें सुनना उनके लिए सम्मान की बात है. इसके अंत में उन्होंने लिखा क्या बेहतरीन इंटरव्यू है कोमल नाहटा सर.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.