TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

91 की उम्र में जीनत हुसैन का बॉलीवुड डेब्यू, बेटे आमिर खान की Sitaare Zameen Par में देंगी कैमियो

आमिर खान की मां जीनत हुसैन 91 की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वह भी अपने बेटे की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' में...

aamir khan mother zeenat hussain
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मां जीनत हुसैन ने अपनी धलती उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया है। जी, हां उन्होंने 91 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखकर सबको चौंका दिया है। आमिर की आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में वे एक खास कैमियो करती नजर आएंगी। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह कैमियो निर्देशक की खास रिक्वेस्ट और आमिर की झिझक भरी हामी के बाद किया। यह पहली बार होगा जब वे किसी फिल्म का हिस्सा बनी हैं, और वह भी अपने बेटे की फिल्म में।

जीनत हुसैन का बॉलीवुड डेब्यू

आमिर खान की मां जीनत हुसैन 13 जून को 91 साल की पूरी होने वाली हैं। एक्टर की मां अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। आमिर की आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में एक खास कैमियो करती नजर आएंगी। यह उनके करियर का पहला फिल्म होगी। जीनत को फिल्म में लेने का आइडिया डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना ने ही की थी। आमिर ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि शूटिंग के दौरान प्रसन्ना ने उनसे कहा, "सर, अगर आपको कोई आपत्ति न हो, तो क्या आप अम्मी जी को एक शॉट में शामिल करने का अनुरोध कर सकते हैं?" यह फिल्म के एक वेडिंग सॉन्ग का सीन था, जिसमें जीनत हुसैन को एक मेहमान की तरह शामिल करने का सुझाव दिया गया।    

आमिर खान ने क्या कहा?

आमिर ने बताया कि उनकी मां पहले कभी शूटिंग सेट पर नहीं गई थीं, लेकिन ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने लोकेशन और फिल्म मेकिंग को देखने में रुचि दिखाई दी। यह सुनकर निर्देशक ने आमिर से अनुरोध किया कि वे अपनी मां को सीन में शामिल करें। आमिर ने मजाकिया अंदाज में बताया, “मैंने उनसे कहा, 'तू पागल हो गया है? मेरी हिम्मत नहीं होगी अम्मी को पूछने की, कि फिल्म में काम करो।' वह बहुत जिद्दी हैं। लेकिन प्रसन्ना के बार-बार कहने पर मैंने मां से पूछा और उन्होंने तुरंत हां कह दिया। मैं चौंक गया।” आखिरकार जीनत हुसैन एक या दो शॉट में एक वेडिंग गेस्ट के रूप में नजर आएंगी। आमिर ने कहा, “यह मेरी इकलौती फिल्म है जिसका वह हिस्सा रही हैं।” खास बात बता दें कि सिर्फ जीनत हुसैन ही नहीं, बल्कि आमिर की बहन निखत खान भी ‘सितारे जमीन पर’ का हिस्सा हैं।

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

यह फिल्म 2007 में आई ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल मानी जा रही है। इसमें आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें बच्चों की टीम को कोचिंग देने का काम सौंपा गया है। फिल्म में जेनेलिया देशमुख आमिर की लवर के किरदार में नजर आएंगी। इसमें कई चाइल्ड आर्टेस्ट भी शामिल हैं जैसे, अरौश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर और आयुष भंसाली। इसके साथ आपको बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह भी पढ़ें: Kumkum Bhagya फेम के घर दोबारा गूंजी किलकारी, कपल ने बेटे का किया स्वागत

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.