कौन हैं जावेद मियांदाद? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर, आमिर खान की शादी को इन्होंने किया बर्बाद
social media
आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म क प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपनी पहली शादी के मजेदार किस्से के बारे में एक इंटरव्यू में शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने रीना दत्ता से कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन उसी दिन इंडिया और पाकिस्तान का मैच था। इस मैच को देखने के लिए पूरा देश अपनी आंखें गड़ाए बैठा था। इसी वजह से उनकी शादी के बाद भी किसी ने उन्हें और रीन को ढूंढने की कोशिश नहीं की। फिर उसी मैच में क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बारे में बात करते हुए एक्टर ने मजेदार अंदाज में बताया कि कैसे उनकी वजह से पहली शादी बर्बाद हो गई थी। आइए अब आपको बताते हैं कि कौन हैं ये पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद, इनके विवादों से लेकर दाऊद इब्राहिम संग इनके रिश्तों के बारे में....
कौन हैं जावेद मियांदाद?
जावेद मियांदाद का पूरा नाम मोहम्मद जावेद मियांदाद है जिनका जन्म 12 जून, 1957 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था। वह एक गुजरात के मुस्लिम परिवार से हैं। मियांदा ने साल 1975 में वनडे और साल 1976 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा। 19 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में दो बार शतक बनाकर उन्होंने सबसे कम उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया जिसें आज भी लोग याद करते हैं। उनकी बल्लेबाजी और खेल को समझकर खेलने की यूनिक स्टाइल ही उन्हें खास और फेमस बनाती है।
जावेद मियांदाद के करियर के शानदार पल
जावेद मियांदाद ने 124 टेस्ट और 233 वनडे मैचों में पाकिस्तान के लिए हजारों रन बनाए। उनकी सबसे यादगार पारी साल 1986 में भारत के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का मारकर जीत दिलाने वाली है। साल 1992 के वर्ल्डकप में भी उन्होंने खास भूमिका निभाई है। फील्ड में उनके खेलने की खास स्टाइल ने उन्हें गहरी पहचान दिलाई, जिसके बाद उन्हें 'स्ट्रीट फाइटर' के नाम से भी जाना जाने लगा। हालांकि, उनसे जुड़े कुछ विवाद भी हैं जैसे कि भारत के खिलाफ उनकी टिप्पड़ियां।
मियांदाद का विवादों का जुड़ा नाम
जावेद मियांदाद का करियर जितना शानदार रहा है उतना ही उनका नाम विवादों से भरा रहा है। साल 1981 में पर्थ टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनिस लिली को बैट से धमकाया था। साल 1992 वर्ल्ड कप में किरण मोरे के साथ उनकी नोकझोंक और उनका बीच-बीच में उछलने का किस्सा आज भी फेमस है। इसके अलावा उन्होंने अपने बयानों से भी सुर्खियां बटोरीं हैं जैसे भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर 'भाड़ में जाए' वाला बयान जिसे बाद में उन्होंने मॉडीफाइ भी किया था।
दाऊद इब्राहिम से रहा रिश्ता
जावेद मियांदाद सिर्फ क्रिकेट से ही वह फेमस नहीं हुए बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी उनका नाम जुड़ा। साल 2006 में उनके बेटे जुनैद मियांदाद की शादी दाऊद की बेटी माहरुख से हुई थी। इस रिश्ते ने दोनों के समधी बना दिया। मियांदा ने इस रिश्ते को गर्व की बात बताया था। उन्होने कई बार दाऊद की तारीफ भी की, जिसके बाद कई विवादों ने जन्म लिया।
आमिर की पहली शादी किसी को कैसे नहीं पता चली थी?
आमिर खान ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पहली शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्से को शेयर किया। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल साल 1986 को उन्होंने रीना दत्ता से कोर्ट मैरिज की थी और उस दिन वह काफी देर तक घर से गायब रहे, लेकिन किसी ने उन्हें रोका या पूछा तक नहीं। आमिर ने बताया कि उस दिन भारत और पाकिस्तान का ऐतिहासिक मैच चल रहा था, जिसमें सभी लोग टीवी पर आंखें गड़ाए बैठे थे। हर कोई मैच देखने में इतना डूबा था कि किसी को अंदाजा ही नहीं हुआ कि आमिर और रीना कहां हैं।
यह भी पढ़ें: मौत का पहले ही हुआ आभास, फिर भी नहीं रुकी एक्टिंग, इरफान खान ने पत्नी और बेटे से शेयर की थी दम तोड़ने की बात
कैसे जावेद मियांदाद के सिक्स ने आमिर को डिप्रेशन में पहुंचाया!
आमिर खान ने आगे कहा कि वो भी मैच देखने बैठ गए थे और भारत अच्छा खेल रहा था, लेकिन फिर जावेद मियांदाद ने आखिरी गेंद पर चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का मार दिया और पूरा माहौल बदल गया। आमिर ने मजाकिया लहजे में बताया कि बाद में जब वे जावेद मियांदाद से फ्लाइट में मिले तो कहा, “आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी।” जब जावेद ने हैरानी से पूछा कैसे, तो आमिर ने कहा, “उसी दिन आपने वो छक्का मारा था, मैं डिप्रेशन में चला गया था।” इस मजेदार किस्से में आमिर ने मैच और शादी के दिन का कनेक्शन बड़ी ही हल्की-फुल्की और मनोरंजक अंदाज के साथ शेयर किया।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार-सैफ अली खान की फिल्म का टाइटल रिवील, 16 साल बाद फिर से साथ दिखेंगे स्टार्स
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.