Monday, 14 October, 2024

---विज्ञापन---

Aamir Khan के पूर्व ससुर का निधन, अंतिम दर्शन के बाद इमोशनल हुए एक्टर

Aamir Khan's Ex-Wife Father Passed Away: मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत के बाद अब आमिर खान के घर से बुरी खबर सामने आई है। आमिर खान के करीबी का निधन हो गया है, आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ता के पिता का 2 अक्टूबर को निधन हो गया है।

aamir-reena
aamir-reena

Aamir Khan Ex-Wife Father Passed Away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत के बाद अब आमिर खान के घर से बुरी खबर सामने आई है। आमिर खान के करीबी का निधन हो गया है, इस खबर से उनके दोनों बच्चों आइरा और जुनैद को काफी धक्का लगा है। आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ता के पिता का आज निधन हो गया है।

रीना दत्त के पिता का निधन (Aamir Khan Ex-Wife Father Passed Away)

आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। आज यानी 2 अक्टूबर को उनके पिता का मुंबई में देहांत हो गया है। आमिर के पूर्व ससुर की मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। इस मुश्किल घड़ी में आमिर और उनका परिवार रीना के साथ खड़ा है।

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे आमिर खान 

आमिर खान अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के पिता की मौत की खबर सुनकर उनके मुंबई वाले घर पहुंचे। आमिर अपने पूर्व ससुर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे, उनका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आमिर अपनी कार में बैठे हुए हैं और उनके चेहरे पर दुख साफ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Govinda को गोली लगने के बाद की बेटी का पहला बयान, बताया कैसे हैं पापा?

दर्द बांटने पहुंची आमिर की मां (Aamir Khan’s Ex-Wife Father Passed Away)

बता दें कि सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan ) के अलावा  उनकी मां जीनत हुसैन भी अपनी एक्स बहू रीना के घर पहुंची और इस मुश्किल वक्त में उनका दर्द बांटा। बता दें कि भले ही रीना और आमिर का तलाक हो गया है, लेकिन आज भी दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम है। हर दुख-सुख में यह दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं।

16 साल बाद अलग हुए थे रीना-आमिर 

गौरतलब है कि आमिर खान (Aamir Khan ) ने रीना दत्ता से साल 1986 में शादी की थी, इन दोनों के दो बच्चे भी हैं। बेटी आइरा और बेटा जुनैद। मगर कपल ने शादी के 16 साल बाद अलग होने का फैसला किया था। साल 2002 में रीना और आमिर का तलाक हो गया। उसके बाद साल 2005 में आमिर ने किरण राव से दूसरी शादी की थी और 15 साल बाद 2021 में इन दोनों ने भी डिवोर्स ले लिया।

यह भी पढ़ें: 13 साल बड़े एक्टर संग डेटिंग रूमर्स पर बोलीं Tara Sutaria, कहा- वो मेरे…

First published on: Oct 02, 2024 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.