Aamir Khan on Work With Shah Rukh and Salman: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने इंटरव्यू और पॉडकास्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार भी आमिर खान अपने पॉडकास्ट को लेकर चर्चा में हैं. इस पॉडकास्ट में आमिर खान ने उस सवाल का जवाब दिया है जो हमेशा बॉलीवुड के तीनों खानों से पूछा जाता है. जी हां, सवाल यही था कि आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान की तिकड़ी को कभी भी किसी फिल्म में एक साथ काम करते क्यों नहीं देखा और क्या भविष्य में वो लोग साथ में काम करेंगे? चलिए जानते हैं कि इस सवाल के जवाब में आमिर ने आखिर क्या कहा?
क्या साथ काम करेंगे बॉलीवुड के तीनों खान?
आमिर खान हाल ही में कोमल नाहटा की पॉडकास्ट 'गेम चेंजर्स: द प्रोड्यूसर सीरीज' में पहुंचे। इस पॉडकास्ट में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम करने की संभावना के बारे में बात की. पॉडकास्ट में आमिर से पूछा जाता है कि आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान की तिकड़ी को अभी तक किसी फिल्म में साथ काम करते नहीं देखा गया. इसका जवाब देते हुए आमिर ने कहा कि कब लोग इसके लिए पहले से कहीं ज्यादा तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 7 मिनट की इस रोमांटिक फिल्म से हो जाएगा प्यार, इस OTT पर देख सकते हैं मूवी
क्या बोले आमिर खान?
आमिर खान ने कहा कि सलमान और शाहरुख ने एक साथ काम किया है. इसके अलावा उन्होंने भी सलमान के साथ काम किया है. लेकिन ये भी सही है कि उन तीनों ने अभी तक साथ काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वो लोग इसलिए अब पहले से ज्यादा तैयार हैं. अगर भविष्य में कोई अच्छी कहानी उन तीनों के लिए अच्छे किरदार लेकर आती है और उन सभी को वो प्रोजेक्ट पसंद आता है तो वो तीनों जरूर एक साथ काम करेंगे। उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है.
50-50 संभावना है…
जब पॉडकास्ट में आमिर से पूछा जाता है कि क्या संभावना है कि फैंस को उन तीनों के उस प्रोजेक्ट को कितना पसंद करेंगे, इसके जवाब में आमिर कहते हैं कि 50-50 संभावना है कि फैंस उनकी फिल्म को पसंद करें और नपसंद करें. शाहरुख, सलमान और आमिर दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करेंगे.