---विज्ञापन---

वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने 2 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने कमाए 20 करोड़, जीते 11 बड़े अवार्ड

Blockbuster Film: इस फिल्म के गानें आज भी बेहद पसंद किए जाते हैं. फिल्म को सालों बीत रहे हैं, लेकिन इसकी दीवानगी आज दर्शकों के दिल में बसी हुई है. ये एक जबरदस्त रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म है.

Roja (1992)

Blockbuster Film: 90 के दशक में आई इस फिल्म की सबसे खास बात थी इसके शानदार गानें. इसका हर एक गाना सुपरहिट था और अजा भी ये गानें दर्शकों के दिल में बसे हुए हैं. तीन दशक पहले आई एक ऐसी रोमांटिक-थ्रिलर, जिसकी कहानी और गानों ने हर किसी का दिल जीत लिया था. इसमें अरविंद स्वामी और मधु लीड रोल में थीं. बॉक्स ऑफिस पर उतरते ही इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था. हम बात कर हरे हैं साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोजा’ की.

1992 की ब्लॉकबस्टर

आज ‘रोजा’ एक कल्ट क्लासिक कहलाती है. फिल्म कश्मीर विद्रोह के बारे में सच्ची घटनाओं से प्रेरित थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था. तमिल भाषा के साथ ही ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज की गई थी और इसे उत्तर भारत में भी जबरदस्त रिस्पांस मिला था. दरअसल 1992 में आई 'रोजा' पहली पैन-इंडियन फिल्म थी. फिल्म का विषय देशभक्ति था और यही कारण रहा कि डायरेक्टर मणिरत्नम की इस फिल्म को पूरे देशभर में पसंद किया गया. अगर अपने ये फिल्म नहीं देखी, तो एक बार आपको ये जरूर देख लेनी चाहिए. इसे आप Zee5, Prime Video और YouTube पर देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

2 करोड़ के बजट में 20 करोड़ की कमाई

खास बात ये है कि ‘रोजा’ वहीं फिल्म है, जिसने देश के बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान को जन्म दिया. इसी फिल्म से एआर रहमान ने अपना म्यूजिकल सफर शुरू किया था. फिल्म का हर एक गाना सुपरहिट साबित हुआ था. बात बजट और कलेक्शन की बात करें तो 2.20 करोड़ में तैयार इस फिल्म ने दुनियाभर में 20.9 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को कुल 11 अवार्ड मिले थे, जिसमें नेशनल अवार्ड भी शामिल है.

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---