70th Filmfare Awards 2025 Live Updates in Hindi: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का धमाकेदार आगाज हुआ. इसकी शुरुआत मनीष पॉल ने की. इस साल गुजरात के अहमदाबाद में सितारों का जमावड़ा लगा है. शो को 17 साल बाद शाहरुख खान ने होस्ट किया. उनका साथ करण जौहर और मनीष पॉल ने दिया. इस अवॉर्ड शो के स्टेज पर कृति सेनन से लेकर काजोल और अक्षय कुमार जैसे तमाम सितारों का जलवा देखने के लिए मिला.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स का भी ऐलान किया गया. इसमें बेस्ट एक्टर कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन बने. वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आलिया भट्ट को चुना गया. इतना ही नहीं, फिल्मफेयर में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली जहां फिल्म 'लापता लेडीज' थी वहीं, ये सबसे ज्यादा कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने वाली भी फिल्म रही. इसे 21 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इस अवॉर्ड शो से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़ें.