TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

2025 के 5 टॉप ब्लॉकबस्टर स्टार, Akshaye Khanna ने लपकी नंबर 1 पोजीशन, शाहरुख-सलमान का कहीं नाम नहीं

5 Top Blockbuster actors of 2025: आज हम आपको साल 2025 के टॉप 5 ऐसे एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की हैं. इस लिस्ट में अक्षय खन्ना ने सबको पीछे छोड़ दिया है.

5 Top Blockbuster Actors of 2025: साल 2025 में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुईं. इन फिल्मों ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक इन फिल्मों का जलवा देखने को मिला. इसी के साथ फिल्म में शामिल स्टार्स ने भी धमाका मचाया. अक्षय खन्ना ने साल 2025 में दो फिल्में कीं और दोनों फिल्मों में वो ब्लॉकबस्टर साबित हुए. ऐसे अक्षय ने कमाई के मामले में हर किसी को पीछे कर दिया. चलिए पूरी लिस्ट देखते हैं.

अक्षय खन्ना नंबर 1

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर नाम अक्षय खन्ना का है, जिन्होंने साल 2025 में दो फिल्मों में काम किया. एक 'छावा' और दूसरी 'धुरंधर', दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. पहले बात करें छावा की तो ये फिल्म फरवरी 2025 में आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 807.91 करोड़ कमाए, जबकि ‘धुरंधर' ने रिलीज के सिर्फ 4 दिन में 185.5 करोड़ पार कर दिए. दोनों फिल्मों के कलेक्शन को देखें तो टोटल 993.41 करोड़ होता है और इस तरह अक्षय खन्ना ने हर किसी को पीछे छोड़ दिया है.

---विज्ञापन---

ऋषभ शेट्टी

साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी ने अपनी फिल्म ‘कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' से पूरा बॉक्स ऑफिस हिला दिया. अकेले दम पर उनकी फिल्म ने 852.16 करोड़ कमा लिए. इस तरह ऋषभ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

---विज्ञापन---

विक्की कौशल

विक्की कौशल के लिए भी 2025 बहुत खास रहा. साल की शुरुआत में आई उनकी फिल्म ‘छावा' ने दुनियाभर में 807.91 करोड़ जुटाकर उन्हें कमाई की लिस्ट में टॉप 3 में जगह दिलाई. इस फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया.

अक्षय कुमार

इस लिस्ट में चौथा नाम अक्षय कुमार है. साल 2025 में अक्षय कुमार की चार फिल्में रिलीज हुई हैं. एक 'स्काई फोर्स', दूसरी 'केसरी चैप्टर 2', तीसरी ‘हाउसफुल 5' और चौथी 'जॉली एलएलबी 3'. चारों फिल्मों का कलेक्शन देखें तो टोटल 755.3 करोड़ होता है.

मोहनलाल

इस साल सुपरस्टार मोहनलाल की तीन फिल्में रिलीज हुई हैं. पहली ‘एल 2: एम्पुरान', दूसरी ‘थुडारम' और तीसरी ‘हृदयपूर्वम'. तीनों फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 578.45 करोड़ का बिजनेस किया और इसी के साथ मोहनलाल पांचवे स्थान पर हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---