TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Abir Gulaal से पहले देखें फवाद खान की ये 5 फिल्में, 1 ने तो रचा इतिहास!

फवाद खान की अगली फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर जारी हुआ है, जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी खान के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। 'अबीर गुलाल' से पहले आप पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की ये कुछ शानदार फिल्में देख सकते हैं।

fawad khan
पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर फवाद खान की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फवाद खान अपनी शानदार एक्टिंग और करिश्माई पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर पाकिस्तानी और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी खास जगह बनाई है। अगर आप फवाद खान के फैन हैं, तो आपके लिए एक गुडन्यूज है। फवाद खान की अगली फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर जारी हुआ है, जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी खान के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। अगर 'अबीर गुलाल' का टीजर देखने के बाद आपको फवाद खान की मूवीज देखने का मन कर रहा है, तो आप उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखना चाहते हैं, तो ये फिल्में जरूर देखें। यह भी पढ़ें: अक्षरा सिंह को देख लोगों ने किए गंदे इशारे, भड़की एक्ट्रेस, स्टेज से सुनाई खरी-खोटी

1. खूबसूरत (2014)

बॉलीवुड में फवाद खान की पहली हिंदी फिल्म साल 2014 में आई खूबसूरत थी, जिसमें उन्होंने सोनम कपूर के साथ काम किया। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी मूवी है, जिसमें फवाद ने एक रॉयल प्रिंस 'विक्रांत' का रोल प्ले किया है, जिनकी जिंदगी में सोनम कपूर की मस्तीखोर लड़की की एंट्री होती है, जिसकी बाद उनकी लाइफ काफी बदल जाती है।  ये फिल्म हल्की-फुल्की और एंटरटेनर है।

2. ऐ दिल है मुश्किल (2016)

अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ऐ दिल है मुश्किल एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है, जो करण जौहर के बैनर तले बनी है। इस फिल्म में फवाद खान ने कैमियो रोल किया था, लेकिन उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। फवाद खान के किरदार का नाम इस फिल्म में 'अली' था, जिससे अनुष्का शादी करती हैं, लेकिन फिर दोनों अलग हो जाते हैं।

3. कपूर एंड सन्स (2016)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट स्टारर 'कपूर एंड सन्स' इस लिस्ट में शामिल है, ये फवाद की तीसरी बॉलीवुड फिल्म है। इसमें उन्होंने राहुल कपूर का रोल प्ले किया है और सिद्धार्थ ने उनके भाई का किरदार निभाया है। इस मूवी में आपको रोमांस, कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनल सीन्स भी देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में ऋषि कपूर और रजत कपूर जैसे स्टार्स भी अहम रोल में हैं और ऋषि कपूर मूवी में इन दोनों के दादाजी का रोल निभाया है।

4. द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट (2022)

पाकिस्तान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' एकलौती ऐसी मूवी है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक,  फवाद खान और माहिरा खान स्टारर 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' ने भारत में रिलीज हुए बिना ही दुनियाभर में करीबन 8300 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म में हम्ज़ा अली अब्बासी भी अहम रोल में नजर आए थे और यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

5. हो मन जहां (2016)

पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में फवाद खान की गिनती टॉप एक्टर्स में होती है और वो कई मूवीज में कैमियो रोल भी कर चुके हैं। फवाद ने एक पाकिस्तानी म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म 'हो मन जहां' में कैमियो किया था। इस मूवी में उनके रोल को लोगों ने बहुत सराहा था। यह भी पढ़ें: ‘दिल मिल गए’ फेम एक्टर जल्द बनेगा दूल्हा! 39 साल की उम्र में ढूंढ़ रहा दुल्हन, कहा- लेट हो गया…

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.