TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Jio Cinema पर ट्रेंड कर रहीं ये 5 फिल्में, देखना बिल्कुल ना करें मिस

Jio Cinema Trending Movies: जियो सिनेमा पर पांच फिल्में ट्रेंड कर रही हैं। अगर आपने ये मूवीज अभी तक नहीं देखी हैं तो इन मूवीज को अपनी वॉच लिस्ट में आज ही ऐड कर लें।

Jio Cinema Trending Movies: ओटीटी का क्रेज लोगों में लगातार बढ़ता जा रहा है। ठंड में बाहर जाकर मूवी देखने के बजाय लोग घर में रहकर ही मूवीज देखना पसंद करते हैं। अब ऐसे में कंफ्यूजन भी बन जाती है कि क्या देखा जाए और क्या नहीं देखा जाए। आज हम आपकी ये कंफ्यूजन भी दूर करने जा रहे हैं। आपके लिए हम पांच बेहतरीन मूवीज लेकर आए हैं जो जियो सिनेमा पर ट्रेंड कर रही हैं। इन्हें आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ भी देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं? यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले बॉलीवुड के Sikandar बने सलमान, मच-अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से मिला हिंट

हनुमान (Hanuman)

साउथ सिनेमा की ये सुपरहीरो फिल्म जियो सिनेमा पर ट्रेंड कर रही है। इसे प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो तेजा सज्जा ने इसमें लीड रोल निभाया है। तेजा के साथ-साथ अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, समुथिरकानी और राज दीपक शेट्टी शामिल हैं। इसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं।

भेड़िया (Bhediya)

वरुण धवन और कृति सेनन की ये मूवी हॉरर कॉमेडी मूवी है। अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी ये मूवी जियो सिनेमा पर ट्रेंड कर रही है। साल 2022 में रिलीज हुई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। कृति और वरुण के साथ-साथ मूवी में अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में हैं।

वेनम (Venom)

ये एक एक्शन और साइंस-फिक्शन मूवी है। जियो सिनेमा पर ये मूवी आज भी ट्रेंड कर रही है। इसमें टॉम हार्डी और मिशेल विलियम्स अहम भूमिका में हैं। रूबेन फ्लीशर ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है। वहीं इसका निर्माण कोलंबिया पिक्चर्स ने किया है। आप इसे अपने घर में बैठकर पॉपकॉर्न के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

डबल आईस्मार्ट (Double Ismart)

राम पोथिनेनी और संजय दत्त स्टारर ये साइंस फिक्शन मूवी भी जिया पर ट्रेंड कर रही है। अगर आप किसी अलग की तलाश में हैं तो ये मूवी आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इसे पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी आपको जरा भी बोर नहीं करेगी।

द फैमिली स्टार (The Family Star)

मृणाल ठाकुर और विजय देवरकोंडा की ये रोम-कॉम मूवी अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो आज ही इसे अपनी लिस्ट में ऐड कर लें। इसे देखकर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा। वहीं ये एक फैमिली मूवी है। इसे परशुराम ने डायरेक्ट किया है। यह भी पढ़ें: ‘Anupama’ के कास्टिंग काउस किस्से से Hina Khan के सिद्धीविनायक दर्शन तक, TV की टॉप 5 खबरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.