TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

धमकी के बाद Mithun Chakraborty के साथ हुई बड़ी घटना, एक्टर का हुआ भारी नुकसान

Mithun Chakraborty: बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की भीड़ में पॉकेट मार ली गई है। एक्टर को बीते दिन ही धमकी मिली थी इसके बाद ये घटना सामने आई है।

Mithun Chakraborty: बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ बड़ी घटना हुई है। एक्टर को  बीते दिन पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की तरफ से धमकी मिली थी। धमकी के बाद मिथुन की पॉकेट को मार लिया गया है। झारखंड के धनबाद में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के सपोर्ट में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती के साथ बड़ी भीड़ में एक पॉकेटमार ने उनकी जेब काट ली। इस घटना के बाद तुरंत एक्टर का कार्यक्रम जल्द ही खत्म किया गया।

मिथुन चक्रवर्ती के साथ हुई घटना

मिथुन चक्रवर्ती मंगलवार को धनबाद जिले के निरसा विधानसभा इलाके में पहुंचे थे। इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती के साथ पॉकेट मारने की घटना सामने आई है। धनबाद जिले के निरसा विधानसभा इलाके में भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में कालिया सॉल में भाजपा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। निरसा विधानसभा इलाके मे चुनावी प्रचार करने पहुंचे भाजपा के स्टार प्रचारक भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की भीड़ मे किसी ने पॉकेट मार लिया।

भीड़ का शिकार बने मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिए उस कार्यक्रम में हजारों लोग पहुंचे थे। इस भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा था। सुरक्षा व्यवस्था ठीक न होने के कारण इसलिए भीड़ मंच तक पहुंच गई। भीड़ में ही मिथुन के साथ फोटो लेने के लिए लोग आपस में धक्का- मुक्की करने लगे। इसके बाद  भीड़ में ही मिथुन चक्रवर्ती की पॉकेट को किसी ने मार लिया। ऐसे में जब घटना की जानकारी मिथुन ने भाजपा नेताओं को दी तो नेताओं ने भरी मंच से पॉकेट मारों को पर्स वापिस करने के कहा। पर्स वापिस न मिलने के वजह से मिथुन दा कार्यक्रम जल्द ही खत्म करके चले गए।

शहजाद भट्टी ने मिथुन को दी थी धमकी

मिथुन चक्रवर्ती को बीते दिन ही पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की तरफ से धमकी आई थी। खबर के मुताबिक पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने BJP नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को धमकाया था। मिथुन चक्रवर्ती के भड़काऊ बयान पर माफी मांगने के लिए बोला और कहा है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें पछताना पड़ सकता है। इस  मामले में  शहजाद भट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर पोस्ट किया है। यह भी पढ़ें:  Mia Khalifa की हमशक्ल कौन, जिसे देखते ही चौंके फैंस

कौन है शहजाद भट्टी

पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को  लॉरेस बिश्नोई का करीबी बताया जा रहा है। शहजाद भट्टी ने इंस्टाग्राम से मिथुन के लिए वीडियो पोस्ट किया है। इसी अकाउंट पर शहजाद भट्टी ने लॉरेस बिश्नोई की फोटो को लगा कर कई वीडियो और फोटो पोस्ट की हैं। शहजाद भट्टी को पाकिस्तानी कुख्यात बदमाश फारुख खोखर का दाहिना हाथ माना जाता है। इसने ईद के मौके पर बिश्नोई को जेल में वीडियो कॉल की थी थी। साथ ही इसने दावा भी किया था कि सलमान और लॉरेंस में समझौता कराने का भी प्रयास इसने किया था। यह भी पढ़ें: ‘शक्तिमान’ में वापसी पर क्यों ट्रोल हुए Mukesh Khanna, एक्टर के पोस्ट पर लोगों ने किए भद्दे कॉमेंट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.