160 करोड़ के बेबी जॉन की कमाई मात्र इतने करोड़, 2024 की डिजास्टर कैसे बनी एटली की मूवी
Baby John file photo
2024 Box Office Disaster: फिल्में हिट और फ्लॉप होना उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आंका जाता है। 2024 में हिट फिल्मों के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने वाली फिल्मों के आकंड़े ज्यादा है। 2024 के आखिरी महीने में फिल्म बेबी जॉन रिलीज हुई। 25 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को अब 1 वीक पूरा हो चुका है। वरुण धवन को अपनी इस मास एक्शन जॉनर फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
यह भी पढ़ें: Baby John की 5 खामियां, जो मूवी को सुपरहिट बनाने में बनेंगी रुकावट!
एटली की फिल्म का रहा खस्ता हाल
एटली कुमार की फिल्म बेबी जॉन को मेकर्स ने बड़े बजट के साथ बनाया था। मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से साबित हो गई है। फिल्म को लोगों ने खासा पसंद नहीं किया और फिल्म एक वीक में ही बॉक्स ऑफिस पर खस्ता हाल हो गई है। फिल्म की शुरुआत भी काफी खराब ही रही थी और 7 दिन में भी फिल्म अपने बजट के पास तक भी नहीं पहुंचे पाई है। ट्रेंड के जानकारों ने इसे अभी से ही डिजास्टर बता दिया है।
160 करोड़ के बजट में बनी बेबी जॉन
बेबी जॉन को एटली कुमार ने प्रोड्यूस किया था और इस फिल्म को मेकर्स ने कथित तौर पर 160 करोड़ के बजट में बनाई थी। ऐसे में फिल्म ने 8वें दिन भी सिर्फ 35 करोड़ रुपये का भारत में बिजनेस किया है। वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने अभी तक सिर्फ 47 करोड़ की कमाई की है। यह फिल्म थलापति विजय की फिल्म थेरी का रीमेक है और इस वजह से भी फिल्म को लोगों ने खास पसंद नहीं किया।
वरुण का एक्शन लगा फीका (2024 Box Office Disaster)
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में उनके एक्शन से ज्यादा लोगों को सलमान खान के कैमियों का इंतजार था। फिल्म की रिलीज के बाद भी लोगों के मुंह से सलमान खान की ही तारीफ सुनने को मिली थी। वरुण धवन की बेबी जॉन में उनका ही एक्शन लोगों को रास नहीं आया। फिल्म की कहानी में मेकर्स ने नया तड़का लगाने की कोशिश तो की थी, लेकिन फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: Armaan Malik ने पॉपुलर इंफ्लुएंसर संग लिए सात फेरे, चंद मिनटों में वायरल हुईं तस्वीरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.