सड़क किनारे मोमेज बेचता दिखा 12th Fail एक्टर, दुकान के नाम ने खींचा ध्यान, देखें वीडियो
Bhupendra Taneja
12th Fail Actor: मायानगरी में रोजाना कितने लोग एक्टर बनने आते हैं, लेकिन हर कोई वो मुकाम हासिल नहीं कर पाता है। फिल्मों में काम पाने के लिए कई बार स्टार्स को एड़ी चोटी का दम लगाना पड़ जाता है और उसके बाद भी उनको सफलता नहीं मिलती है। कुछ तो ऐसे स्टार्स भी हैं, जो कई फिल्मों अपनी एक्टिंग का दम दिखाने के बाद अब एक्टिंग छोड़ चुके हैं। आजतक आपने कई हीरोइनों के बारे में तो यह सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आमिर खान, शाहिद कपूर और विक्रांत मैसी जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुका है, लेकिन आज वो सड़क किनारे मोमोज बेचने पर मजबूर हैं।
मोमोज की रेहड़ी के नाम ने खींचा ध्यान
बॉलीवुड मूवीज में काम करने वाले एक ऐसे एक्टर की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुका है। भले ही एक्टर ने फिल्मों में छोटे रोल किए हैं, लेकिन उनका किरदार दमदार रहा है। मगर आज यह एक्टर उत्तराखंड के देहरादून में सड़क किनारे रेहड़ी पर मोमोज बेच रहा है, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी दुकान के नाम ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। एक्टर ने अपनी दुकान का नाम भी '12वीं फेल' रखा है, क्योंकि वो आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म '12वीं फेल' में ही नजर आए थे।
'12वीं फेल' एक्टर बेच रहा मोमोज (12th Fail Actor)
जी हां, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो आखिरी विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' में नजर आए थे, उनका नाम भूपेंद्र तनेजा है, जो अपनी वाइफ के साथ सड़क पर मोमोज बेच रहे हैं। '12वीं फेल' में विक्रांत मैसी के साथ भूपेंद्र तनेजा लाइब्रेरी वाले सीन में नजर आए थे। मूवी में उन्होंने लाइब्रेरी की देखभाल करने वाले शख्स का रोल निभाया था। ब्राउन कुर्ते में भूपेंद्र तनेजा इस सीन में एक्टर विक्रांत मैसी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
क्यों मोमोज बेच रहे हैं तनेजा
सड़क किनारे भूपेंद्र तनेजा इसलिए मोमोज बेचने पर मजबूर हुए हैं, क्योंकि पहले तो उनको साइड रोल में कम फीस मिल रही थीं। इसके अलावा काम मिलना भी मुश्किल हो गया था, इसलिए वो अपनी पत्नी के साथ अब मोमोज बेच रहे हैं और वो ग्राहकों को अपने हाथ से मोमोज लगाकर देते हैं, उनका यह वीडियो भी किसी ग्राहक ने ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
[video height="1280" mp4="https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2025/03/Snapinst.app_video_AQNYXp9dfL6HGaLKBSYMvLrqBKSmJS9JQBFt1nUYRnVMINQ-CI7M1i0qegqRspSpujBuH1O1RcLOUq_Tqk9BH_yuw-LnxAqNwTjcrfY-1.mp4"][/video]
भूपेंद्र तनेजा ने इन मूवीज में किया काम
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' के अलावा भूपेंद्र तनेजा ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। वो अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स', शाहिद कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में सपोर्टिंग रोल कर चुके हैं। इसके अलावा वो कई कम बजट फिल्में जैसे 'रंगरूट' और 'गन्स एंड गुलाब' में काम कर चुके हैं, वो लंबे समय तक एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव रहने के बाद आज मोमोज बेचने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘घंमडी औरत’, Shehnaaz Gill की किस बात को सुन भड़के लोग, हुईं ट्रोल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.