Dhurandhar vs. Tu Meri Main Tera Office Collection: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कार्तिक और अनन्या की फिल्म का आज बॉक्स ऑफिस पर आज पहला दिन है. वहीं, दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' को रिलीज हुए आज 21 दिन पूरे हो गए हैं. इसके बाद भी फिल्म की कमाई बढ़ती ही जा रही जा रही हैं. चलिए जानते हैं कि कार्तिक और रणवीर की फिल्म ने आखिर बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई छापी?
Dhurandhar की धुआंधार कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' ने 21वें दिन 26 करोड़ की कमाई की. ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का पूरा फायदा मिला है. भारत में 'Dhurandhar' ने अब तक कुल 633.50 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 46.50% रही. जिसमें सुबह के शो में 31.20%, दोपहर के शो में 62.48%, शाम के शो में 55.44%, और रात के शो में 36.86% रही.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 8 मिनट की इस मूवी में एक मुर्गे के लिए बिछी कई लाशें, विलेन से ज्यादा स्मार्ट निकली हीरोइन
---विज्ञापन---
Tu Meri Main Tera का पहला दिन
वहीं, दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri' ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. ऐसा लग रहा है कि फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का खास लाभ नहीं मिला. वहीं, पहले दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 34.56% रही, जिसमें सुबह के शो में 18.18%, दोपहर के शो में 38.48%, शाम के शो में 41.36%, और रात के शो में 40.23% रही.
दोनों फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
अगर फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'Dhurandhar' ने कमाल कर दिया है. रणवीर सिंह की फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 985 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म 'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले दिन 9 करोड़ रहा.