The Raja Saab Box Office Collection Day 2: बाहुबली स्टार प्रभास और संजय दत्त की फिल्म 'द राजा साहब' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म को रिलीज हुए आज 2 दिन हो गए हैं. मूवी ने पहले दिन धुआंधार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की. लेकिन, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का वो जादू देखने को नहीं मिला. हालांकि दूसरे दिन के नाइट शो ने फिल्म कलेक्शन की नाक बचा ली. कमाई में गिरावट आने के बाद भी 'द राजा साहब' ने 4 हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर प्रभास की फिल्म ने दूसरे दिन की रात कितनी कमाई की?
'द राजा साहब' की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास और संजय दत्त की फिल्म 'द राजा साहब' ने दूसरे दिन सिर्फ 27.83 करोड़ का कलेक्शन किया है. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली फिल्म 'द राजा साहब' का दूसरे दिन का कलेक्शन पहले दिन की तुलना में 48.22% कम रहा. इसके बाद भी फिल्म ने दो दिनों में भारत के अंदर 90.73 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Box Office Report: रात में इतने करोड़ बढ़ी The Raja Saab की कमाई, पहले दिन पार किया ये आंकड़ा
---विज्ञापन---
नाइट शो में बढ़ा फिल्म का कलेक्शन
फिल्म 'द राजा साहब' के दूसरे दिन के कलेक्शन में भी नाइट शो का एक बड़ा योगदान है. फिल्म ने रात 9 बजे तक सिर्फ 25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, नाइट शो से फिल्म ने 2.83 करोड़ यानी 3 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया. दूसरे दिन इसकी तेलुगु ऑक्यूपेंसी कुल 44.00% रही, जिसमें सुबह के शो में 28.95%, दोपहर के शो में 46.99%, शाम के शो में 48.82% और रात के शो में 51.25% रही. वहीं, इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 12.95% ही रही.
4 हिट फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड
प्रभास की फिल्म 'द राजा साहब' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 'द राजा साहब' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 138.4 करोड़ तक पहुंच गया है. इसके साथ ही फिल्म ने 4 हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिनमें धनुष की 'कुबेरा' (138.1), कन्नड़ फिल्म 'सु फ्रॉम सो' (122.83), नानी की 'हिट: द थर्ड केस' (119.48), और हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' (110.28) शामिल हैं.