Tejas Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मचअवेटेड फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक्ट्रेस की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। तेजस को ऑडियंस और क्रिटिक्स की ओर से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कंगना की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। फिल्म में कंगना ‘तेजस गिल’ के किरदार में नजर आ रही हैं। ओपनिंग डे पर यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने में नाकाम साबित हुई। मगर वीकएंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
तीसरे दिन भी हाल बेहाल (Tejas Box Office Collection Day 3)
पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया तेजस ने दूसरे दिन 1.30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। इस बीच तीसरे दिन के आकड़े सामने आ गए हैं। Sainik इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘तेजस’ ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.80 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 3.80 करोड़ की कमाई की है।
यह है फिल्म की कहानी (Tejas Box Office Collection Day 3)
कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ की कहानी की बात करें तो, यह भारत की पहली एयर एक्शन फिल्म है जिसमें भारत के पहले स्वदेशी ‘फाइटर जेट’ – ‘तेजस’ को भी दिखाया गया है। इसमें कंगना ने ‘तेजस गिल’ नाम का किरदार निभाया है। ये लड़की इंडियन एयर फोर्स में पायलट है, जो बेहद ही जाबाज है, समझदार है और अड़ियल भी। अड़ियलपन का अंदाजा इस बात से लग जाता है जब वो अपने देश के जवान को बचाने के लिए बिना किसी डर के अपने सीनियर के ऑर्डर को इग्नोर कर देती है।
तेजस ने तोड़ी कंगना की उम्मीदें
तेजस का सबसे बड़ा गुण है कि वो चेहरों के पीछे छुपे राज पढ़ लेती है और मुश्किलों को हल करना तो उसके बाएं हाथ का खेल है। हालांकि बाहर से मजबूत दिखने वाली के अंदर एक ऐसी हलचल है जो किसी को दिखाई नहीं देती, क्योंकि वो अंदर से बहुत टूटी हुई और कमजोर है।
तेजस की स्टारकास्ट
सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा मेकिंग तेजस में कंगना रनौत के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाल नायर ने भी अपनी शानदार एक्टिंग का दम दिखाया है।
यह भी पढ़ें: छोटी उम्र में हीरोइन बन चुकी Kriti Kharbanda के बोल्ड लुक देख हो जाएंगे बेकाबू