TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Sikandar BO Collection: छठे दिन भी इन 6 फिल्मों से पिछड़ी ‘सिकंदर’, 100 करोड़ को तरसी

सलमान खान की 'सिकंदर' का बॉक्स ऑफिस पर दम निकल गया है। मूवी की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने अभी तक कितनी कमाई की है?

सलमान खान खान की 'सिकंदर' की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मूवी को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक मूवी 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस मूवी से मेकर्स को काफी उम्मीद थी कि ये इस साल की ब्लॉकबस्टर मूवीज में शामिल हो जाएगी, लेकिन रिलीज होते ही इसका उल्टा ही देखने को मिल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने छठे दिन कितनी कमाई की और अब तक की कमाई कितनी है? यह भी पढ़ें: मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे धर्मेंद्र के साथ कई स्टार्स, आखों में नमी लिए दी अंतिम विदाई

छठे दिन की कमाई

200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब पाई-पाई की मोहताज हो गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने छठे दिन सिर्फ 3.75 करोड़ की कमाई की है। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 7.38% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 4.56%, दोपहर के शो 6.83%, शाम के शो 8.01% और रात के शो 10.12% रहे।

इन छह फिल्मों से पीछे

वहीं मूवी ने पहले दिन 26 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। दूसरे दिन ईद के मौके पर मूवी ने 29 करोड़ कमाए। इसके बाद सलमान खान की 'सिकंदर' में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। ये मूवी अभी तक 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है। मूवी ने अभी तक 94 करोड़ की ही कमाई की है। वहीं सिकंदर छठे दिन भी बॉलीवुड की छह फिल्मों से पीछे है। इनमें पठान, जवान, छावा, पुष्पा 2, कल्कि2898 AD और एनिमल शामिल हैं।

बड़ी कास्ट के बाद भी नहीं कोई खास कमाल

फिल्म की कास्ट की बात करें तो पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने स्क्रीन शेयर की है। फैंस इस जोड़ी के लिए काफी एक्साइटेड थे। सलमान और रश्मिका के साथ-साथ मूवी में सत्यराज, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और नवाब शाह मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। बेहतरीन कास्ट होने के बावजूद भी मूवी खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। यह भी पढ़ें: मनोज कुमार की खूबसूरत पोती मुस्कान, हैंडसम पोते वंश ने ग्लैमर दुनिया से क्यों बनाकर रखी है दूरी?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.