-विज्ञापन-

Runway 34 & Heropanti 2 Box Office Collection Day 1: टाइगर श्रॉफ के आगे अजय देवगन ने टेके घुटने, देखें आंकड़े

मुंबई। इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो हिंदी फिल्में रिलीज हुई हैं। इन फिल्मों के बीच कमाई की लड़ाई काफी हद तक देखने को मिली है। अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 का टाइगर श्रॉफ की मूवी हीरोपंती 2 के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश होने के बाद अब लोगों को इन फिल्मों के कलेक्शन के बारे में जानने के लिए काफी दिलचस्पी है। अलग-अलग जोनर की ये फिल्में, मूवी लवर्स के लिए एक बड़ी ट्रीट लेकर आई हैं। टाइगर की हीरोपंती जहां एक्शन और थ्रिल से भरपूर है, वहीं सच्ची घटनाओं से इंस्पायर अजय देवगन की रनवे 34 का भी लोगों में जबरदस्त क्रेज हैं। ऐसे में इन फिल्मों ने पहले दिन कितना बॉकिस ऑफिस कलेक्शन किया है, ये आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 की फैंस और ट्रेड एनलिस्ट ने बेहद तारीफ की है। अजय और अमिताभ बच्चन की उम्दा एक्टिंग ने लोगों का दिल इस तरह जीता है कि, लोगों की जुबान पर अब उनका ही नाम है। लेकिन इसके बाद भी पहले दिन की कमाई के आंकड़े कुछ और ही कहते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रनवे 34 ने पहले दिन 3.50 करोड़ का ही कारोबार किया है। जो कि मेकर्स की उम्मीद के हिसाब से काफी कम है। वहीं रनवे 34 से ज्यादा फर्स्ट डे का कलेक्शन हीरोपंती 2 का बताया जा रहा है। अगर खबरों की मानें तो, टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मूवी ने पहले दिन 7.50 करोड़ के साथ खाता खोला है। यानि कि टाइगर की फिल्म अजय देवगन की रनवे 34 पर भारी पड़ी है।

टाइगर की हीरोपंती 2 को क्रिटिक्स ने भी काफी अच्छा बताया है। टाइगर के डांस और एक्शन के ऊपर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लैला बनकर विलेनगिरी दिखाना दर्शकों को बेहद पसंद आया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि टाइगर श्रॉफ का एक्शन एक बार फिर से उनके फैंस को दीवाना बनाता दिखाई दिया है। इसी बीच पहले दिन की कमाई के ये आंकड़े देखने के बाद तो यही लगता है कि अजय देवगन के रनवे पर टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती की क्रैश लैंडिंग तो नहीं ही हुई है। हालंकि ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों में से किस फिल्म का कलेक्शन धमाल मचाता दिखाई देगा।

 

हालांकि रनवे 34 और हीरोपंती 2 के कलेक्शन में साउथ के सुपरस्टार KGF 2 ने भी अलग से बाजी मारी है। यश की फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि नई रिलीज हुई मूवीज से केजीएफ 2 के कलेक्शन पर जरा भी फर्क नहीं पड़ा है।

Latest

Don't miss

Kitchen Vastu Tips: बंद किस्मत का ताला खोल सकते हैं तवा और कढ़ाई, जान लें ये जरूरी बात

Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में किचन का बहुत महत्व होता है। आपकी रसोई में रखी हर चीज का आपके जीवन को प्रभावित करती...

Vastu Tips: कर्ज नहीं छोड़ रहा आपका पीछा? इन चीजों को आज ही घर से करें बाहर, हो जाएंगे मालामाल

Vastu Tips: बहुत मेहनत करने के बाद भी कई लोग कर्ज के बोझ तले दबते चले जाते हैं। कई बार तो कर्ज इतना ज्यादा...

Ruchismita Guru: एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु ने की आत्महत्या, हाल ही में हुई थी मां से लड़ाई

Ruchismita Guru: आए दिन इंडस्ट्री से किसी न किसी के सुसाइड की खबर सामने आती ही रहती है। अभी दो दिन पहले ही भोजपुरी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here