Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

RRR WORLDWIDE BO COLLECTION DAY 23: एसएस राजामौली की फिल्म के केलक्शन पर लगा ब्रेक!, जानें क्यों?

मुंबई। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दबदबा बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी साउथ की फिल्में इस तरह धमाल मचा रही है, मानों कई सालों से ये अपना परचम लहराती आई हों। साउथ इंडस्ट्री की जो भी फिल्में रिलीज हो रही है, वो ज्यादातार […]

मुंबई। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दबदबा बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी साउथ की फिल्में इस तरह धमाल मचा रही है, मानों कई सालों से ये अपना परचम लहराती आई हों। साउथ इंडस्ट्री की जो भी फिल्में रिलीज हो रही है, वो ज्यादातार बंपर कमाई ही कर रही है। चाहे वो अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा हो या फिर राजामौली की आरआरआर। RRR ने तो पहले दिन से ही कमाई के मामले में कई बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ रखा है। वहीं इस ब्लाकबस्टर फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा भी महज तीसरे हफ्ते की शुरुआत में ही पार कर लिया था। लेकिन अब इस फिल्म का जादू वैसा नहीं रहा, जैसा की पहले दिन देखने को मिला था। क्योंकि अब धीरे-धीरे RRR के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। तो चलिए आपको बताते हैं, इस फिल्म के सामने आे बॉक्स ऑफिस के नए आंकड़े।

 

 

वैसे तो ‘आरआरआर’ (RRR)  ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है। लेकिन वीकडेज पर फिल्म की कमाई काफी धीमी नजर आई। हालांकि इस फिल्म ने बाकी भाषाओं में और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में कुल 1070 करोड़ का आंकड़ा फिर भी पार कर लिया है। लेकिन इसी के साथ अगर नजर डाले इसके हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तो, यहां फिल्म थोड़ी ठहरती हुई दिखाई दी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म ने चौथे हफ्ते हिंदी बेल्ट में शुक्रवार को सिर्फ 3 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। जबकि शनिवार को इस फिल्म का कलेक्शन 3.30 करोड़ का हुआ है। वहीं अगर कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने पूरे भारत में 23 दिन के अंदर लगभग 250.09 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

 

 

वहीं अगर वर्ल्डवाइड स्तर पर इस फिल्म के आंकड़ों की बात करें तो, चौथे हफ्ते के पहले दिन फिल्म ने 6.95 करोड़ और दूसरे दिन 7.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ अगर फिल्म की वर्ल्डवाइड स्तर पर कुल कमाई की बात करें तो वो अब 1072.20 करोड़ की हो गई है।

 

इन आंकड़ो को देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म RRR का क्रेज अब पहले कि मुकाबले काफी कम हो गया है। क्योंकि फिल्म की कमाई में लगातर गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि कई ट्रेड एनालिस्ट का ये भी कहना है कि बाकी की रिलीज हो रही फिल्मों को देखने के बाद अभी भी इस फिल्म की जो कमाई हो रही है, वो काबिल ए तारीफ है।

First published on: Apr 17, 2022 09:12 AM