-विज्ञापन-

RRR Worldwide BO Collection Day 18: 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद थमी फिल्म की कमाई, जानें वीकडेज पर कितना हुआ कलेक्शन

मुंबई। साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR)  ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है। लेकिन इस बार के वीकडेज की शुरुआत धीमी पड़ गई है। जबकि इस फिल्म की बाकी भाषाओं और वर्ल्ड वाइड मिलाकर कुल कमाई की बात करें तो ये फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। लेकिन इसी के साथ अगर नजर डाले इसके हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तो, यहां फिल्म थोड़ी ठहरती हुई दिखाई दी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म ने हिंदी बेल्ट में सोमवार को सिर्फ 3.50 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। जबकि रविवार को 10.50 करोड़ और शनिवार को 7.50 करोड़ का कलेक्शन इस फिल्म ने किया था। वहीं अगर कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने पूरे भारत में 18 दिन के अंदर लगभग 235.09 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

वहीं अगर वर्ल्डवाइड स्तर पर इस फिल्म के आंकड़ों की बात करें तो, तीसरें हफ्ते के पहले दिन फिल्म ने 12.43 करोड़, दूसरे दिन 21.68 करोड़, तीसरे दिन 25.72 करोड़ और चौथे दिन 10.55 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 1039.62 करोड़ हो गई है।

 

एसएस राजामौली की ये फिल्म रोज नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। अब ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 7वें से उठकर छठे पायदान पर आ गई है। अगर ऐसा ही चलता रहा है, तो फिल्म जल्द ही बाहुबली 2 को पीछे छोड़ सकती है। गौरतलब है कि RRR फिल्म बॉक्स ऑफिस के किंग कहे जाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म है। उनकी फिल्मों को लेकर ये कहा जाता है कि उनकी फिल्में एक ट्रेंड सेटर होती हैं। जो कि बनती ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हैं।

 

‘आरआरआर’ पिछले महीने 25 मार्च को रिलीज हुई थी। एस एस राजामौली की फिल्म में पहली बार राम चरण और जूनियर एनटीआर साथ नजर आए हैं। फिल्म ‘आरआरआर’ में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट भी हैं। वहीं, अजय देवगन का कैमियो रोल है। फिल्म में कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) और अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) की कहानी को दिखाया गया है। ऐसे में देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में ये फिल्म अपनी कहानी के चलते और कितने रिकॉर्ड तोड़ेगी।

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here