मुंबई। साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने तो जैसे हर तरफ तहलका मचा कर रख दिया है। इस फिल्म का क्रेज लोगों में इस कदर देखने को मिला है कि, इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए कई लोग दो-दो बार भी जा चुके हैं। पहले दिन से ही आरआरआर का जलवा इस कदर देखने को मिला है कि, पूरे देश में सिर्फ इस फिल्म की ही चर्चाएं हो रही हैं। साउथ ही नहीं, नॉर्थ इंडिया के दर्शकों को भी फिल्म आरआरआर थिएटर तक खींचने में सफल रही है। ऐसे में इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े भी काफी कमाल के सामने आए है। एसएस राजामौली की इस फिल्म ने 13वें दिन भी अच्छी खासी कमाई की है। आपको ज्यादा सस्पेंस में ना डालते हुए चलिए आपको बता ही देते हैं आज के आंकड़े।
#RRR WW Box Office
Week 1 – ₹ 709.36 cr
Week 2
Day 1 – ₹ 41.53 cr
Day 2 – ₹ 68.17 cr
Day 3 – ₹ 82.40 cr
Day 4 – ₹ 20.34 cr
Day 5 – ₹ 17.61 cr
Day 6 – ₹ 15.25 cr
Total – ₹ 954.66 cr— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) April 7, 2022
राम चरण और जूनियर एनटीआर की ये फिल्म पहले दिन से जमकर कमाई कर रही है। सामने आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 10वें दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरे हफ्ते की शुरुआत के पहले दिन ही वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म ने 41.53 करोड़, दूसरे दिन 68.17 करोड़, तीसरे दिन 82.40 करोड़, चौथे दिन 20.34 करोड़, पांचवे दिन 17.61 करोड़ का कलेक्शन किया है। लेकिन अगर बात करें छठे दिन की तो ये आंकड़ा लगभग ऐसा है, जो कि आपको जरूर हैरान कर देगा। क्योंकि इस फिल्म ने छठे दिन सिर्फ 15.25 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 954.66 करोड़ हो गई है।
वहीं अगर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो आरआरआर ने हिंदी बेल्ट में पहले दिन 19 करोड़, दूसरे दिन 24 करोड़, तीसरे दिन 31.50 करोड़, चौथे दिन 17 करोड़, पांचवे दिन 15.02 करोड़, छठे दिन 13 करोड़, सांतवे दिन 13.50, नौवे दिन 18 करोड़, दसवें दिन 20.50 करोड़, ग्यारहवें दिन 7 करोड़, बारहवें दिन 6.50 करोड़ और तेरहवें दिन 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ अगर टोटल कमाई की बात करें तो हिंदी वर्जन से इस फिल्म ने 203.59 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
एसएस राजामौली की ये फिल्म रोज नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। अब ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 7वें से उठकर छठे पायदान पर आ गई है। अगर ऐसा ही चलता रहा है, तो फिल्म जल्द ही बाहुबली 2 को पीछे छोड़ सकती है। ऐसा भी माना जा रहा है कि आने वाले एक-दो दिनों में ही ये फिल्म 1000 कोरड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। गौरतलब है कि RRR फिल्म बॉक्स ऑफिस के किंग कहे जाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म है। उनकी फिल्मों को लेकर ये कहा जाता है कि उनकी फिल्में एक ट्रेंड सेटर होती हैं। जो कि बनती ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में ये फिल्म और कितने रिकॉर्ड तोड़ेगी।