Ram Setu BO Collection Day-3: नहीं चला बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार का सिक्का, तीसरे दिन किया इतना कारोबार
Ram Setu
Ram Setu Box Office Collection Day-3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) को लेकर फैंस में जबरदस्क हाई बज बना हुआ था। ये फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को दर्शकों का खासा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। उम्मीद थी की फेस्टीवल पर फिल्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं अब इस फिल्म के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है।
यहाँ पढ़िए - Thank God BO Collection Day-3: तीसरे दिन ‘थैंक गॉड’ ने कमाए सिर्फ इतने करोड़, जानें अब तक का कलेक्शन
तीसरे दिन किया इतना कारोबार
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) ने के कलेक्शन की बात करे तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ से की कमाई, दूसरे दिन फिल्म ने 11.40 करोड़ कमाए और तीसरे दिन फिल्म ने महज 8.75 करोड़ का कारोबार किया है जो कि दोनों दिनों की तुलना में बहुत ही कम है जिसके हिसाब से फिल्म ने अब तक कुल कमाई 35.40 करोड़ है। मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है और कयास लगा जा रहे हैं कि वीकेंड पर फिल्म कमाल दिखा सकती है।
ये सितारे भी आ रहे नजर
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) को अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने डायरेक्ट किया है। 'राम सेतु एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है जो कि सिनेमाघरों के बाद अब अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) के साथ नजर आ रही है। फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार के साथ नुसरत भरूचा नजर आ रही हैं।
यहाँ पढ़िए - Thank God BO Collection Day-2: फिल्म ‘थैंक गॉड’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, दूसरे दिन किया इतने करोड़ का कारोबार
एक्टर निभा रहे ये अहम किरदार
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म राम सेतु (Ram Setu) में आर्यन कुलश्रेष्ठ के किरदार में नजर आ रहे है, जबकि आर्यन की पत्नी गायत्री के किरदार में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा निभा रही हैं। वहीं जैकलीन फर्नांडिस इनवॉरेनमेंटल साइंटिस्ट के किरदार में हैं। फिल्म की कहानी ‘राम सेतु’ के पुल पर आधारित है जिसे अक्षय कुमार तलाश करते हैं। वहीं अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म ‘राम सेतु’ बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कारोबार करती है।
यहाँ पढ़िए - बॉक्स ऑफिस से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.