‘सिकंदर’ से पंगा लेने आई मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ के छूटे पसीने! जानें तीसरे दिन कितनी की कमाई?
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की 'L2 एम्पुरान' सिनेमाघरों में छाई हुई है। पहले दिन धमाकेदार कमाई करने वाली इस मूवी की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मूवी की कमाई से लग रहा था कि ये सलमान खान की 'सिकंदर' के बीच कांटा बन सकती है। हालांकि तीसरे दिन मूवी की कमाई में दूसरे दिन के मुकाबले इजाफा देखने को मिला, लेकिन इस आंकड़े में ज्यादा फर्क नहीं लग रहा है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने नोट छापे हैं?
यह भी पढ़ें: सिकंदर देखने के 5 बड़े कारण? जो थिएटर जाने के लिए करेंगे मजबूर!
तीसरे दिन की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार तीसरे दिन मोहनलाल की पॉलीटिकल ड्रामा मूवी ने 13.50 करोड़ करोड़ की कमाई की। मूवी की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो तीसरे दिन मलयालम ऑक्यूपेंसी 54.24% दर्ज की गई। वहीं सुबह के शो 40.70%, दोपहर के शो 52.33%, शाम के शो 58.61% और रात के शो 65.32% दर्ज किए गए।
अब तक की कमाई
वहीं दूसरी ओर अगर हम मूवी की ओपनिंग डे के कलेक्शन के बारे में बात करें तो मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ नोट छापे थे। हालांकि दूसरे दिन मूवी की कमाई में गिरावट देखने को मिली। मूवी की अब तक की कमाई देखें तो 180 करोड़ के बजट में बनी ये मूवी अभी तक सिर्फ 46 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है।
'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग
आज यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में 'सिकंदर' की आंधी आने वाली है। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड मूवी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार एडवांस बुकिंग में ही मूवी ने 17.61 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। मूवी के अब तक 3,38,565 टिकट बिक चुके हैं। वहीं 2D में 19,984 शोज और IMAX 2D में 99 शोज हैं। टोटल शोज 20,083 बुक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Prime Video पर ‘द फैमिली मैन 3’ कब होगी रिलीज? मनोज बाजपेयी ने किया कंफर्म
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.