-विज्ञापन-

KGF-2 B.O. Hindi 9th Day: केजीएफ-2 कर रही धुंआधार कमाई, जल्द होगी 300 करोड़ के क्लब में शामिल

Tollywood News: रॉकिंग स्टार यश (Rocking Star Yash) की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter-2) सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने कई फिल्मों को पछाड़ते हुए इतिहास रच दिया है। इस फिल्म ने दंगल (Dangal) और टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। वहीं अब 9वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection Day-9) सामने आया है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की बात करें तो, केजीएफ चैप्टर 2 ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी की शुक्रवार को 11.56 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 46.79 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 42.90 करोड़ रुपये, चौथे दिन 50.35 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 25.57 करोड़ रुपये, छठे दिन 19.14 करोड़ रुपये, सातवें दिन 16.35 करोड़ रुपये और आठवें दिन 13.58 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और अब नौ दिनों में फिल्म ने 280.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म दूसरे वीकेंड के खत्म होने पर 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी। आपके बता दें, केजीएफ 2 को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में यश के साथ-साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं अब खबर आ रही हैं कि, अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने केजीएफः चैप्टर 2 के डिजिटल स्ट्रीमिंग के राइट्स ले लिए हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी।

फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 को अमेजन पर 27 मई को रिलीज किया जाएगा। इसके चलते आप फिल्म को कहीं भी कभी देख सकेंगे। केजीएफ 2 के बाद ही फिल्म ने केजीएफ-3 की तरफ इशारा दे दिया गया है जिसके बाद से केजीएफ-3 सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसे लेकर अब फैंस में फिल्म की एक्साइमेंट काफी बढ़ चुकी है।

 

 

 

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here