Tollywood News: कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter-2) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। यश की फिल्म लगातार दो हफ्तों से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा हैं। वहीं केजीएफ-2 ने कई फिल्मो को पछाड़ते हुए खुद का एक नया रिकॉर्ड कायम किया हैं। वहीं खबर है कि, केजीएफ चैप्टर-2 ने अब तक 926 करोड़ रुपए के आस-पास की कमाई की है। सबसे बड़ी बात ये है कि, फिल्म ने अकेले हिंदी वर्जन में 336 करोड़ की कमाई की है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) के मुताबिक रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने 200 करोड़ रुपए की कमाई की है। केजीएफ चैप्टर 2 की कमाई पर हाल में रिलीज हुई फिल्मों सुपरस्टार विजय की ‘बीस्ट’ और शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ का कोई फर्क नहीं पड़ा। फिल्म ने अकेले हिंदी भाषा में 336 करोड़ की कमाई की। 300 करोड़ के क्लब में अभी तक पीके, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, दंगल , टाइगर जिंदा है, पद्मवात, संजू, वार शामिल थी जिसमें अब केजीएफ-2 भी शामिल हो गई है।
#KGF2 biz at a glance…
⭐ Week 1: ₹ 268.63 [Thu release; 8 days]
⭐ Week 2: ₹ 80.18 cr
Total: ₹ 348.81 cr#KGF2 benchmarks…
Crossed ₹ 50 cr: Day 1
₹ 100 cr: Day 2
₹ 150 cr: Day 4
₹ 200 cr: Day 5
₹ 250 cr: Day 7
₹ 300 cr: Day 11
₹ 325 cr: Day 12#India biz. #Hindi pic.twitter.com/zKMCDii8K0— taran adarsh (@taran_adarsh) April 29, 2022
बता दें, केजीएफ 2 को प्रशांत नील (Prashant Neel) ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में यश के साथ-साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ यश ने केजीएफ-3 को लेकर भी कई खुलासे किए है। यश ने बताया कि, जल्द ही इस फिल्म के तीसरे पार्ट पर भी काम शुरू किया जाएगा। इसी के साथ कहा कि, अभी रॉकी की जिंदगी और इसकी कहानी में काफी कुछ है, जो तीसरे पार्ट में दिखाया जाएगा।
इसी के साथ बताया कि, मैंने और प्रशांत ने केजीएफ 3 के लिए काफी सारे सीन्स सोचे हैं, बहुत सी ऐसी चीजें थी, जो हम चैप्टर 2 में नहीं कर सकते थे जिसे हम चैप्टर 3 में करना चाहते हैं। वहीं ये भी खबर है कि, अमेजॉन प्राइम वीडियो ने केजीएफ चैप्टर 2 के डिजिटल स्ट्रीमिंग के राइट्स ले लिए हैं। केजीएफ-2 अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी।