Tuesday, December 5, 2023
-विज्ञापन-

KGF-2 B.O. Collection Hindi: केजीएफ-2 कर रही ताबड़तोड़ कमाई, अब तक किया इतने करोड़ का कारोबार

Tollywood News: साउथ सिनेमा के सुपर स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter-2) इन दिनों हर तरफ छाई हुई है। रॉकी भाई का स्वैग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा हैं। 14 अप्रैल को रिलीज हुई केजीएफ-2 बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। इतना ही नहीं इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। वहीं अब केजीएफ-2 के 12 वें दिन का हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection 12th Day in Hindi) सामने आया है जिसमें फिल्म ने 300 करोड़ के आंकड़े (300 Crore) को पार कर लिया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) के मुताबिक, फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। वहीं आंकड़ो की बात करें तो, फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़, दूसरे दिन 46.79 करोड़, तीसरे दिन 42.90 करोड़, चौथे दिन 50.35 करोड़, पांचवे दिन 25.57 करोड़, छठे दिन 19.14 करोड़, सातवें दिन 16.35 करोड़, आठवें दिन 13.58 करोड़, 9वें दिन 11.56 करोड़, 10वें दिन 18.25 करोड़, 11वें दिन 22.68 और 12वें दिन यानी की सोमवार को 8.28 करोड़ का कारोबार किया जिसके हिसाब से फिल्म ने सिर्फ हिन्दी में 329.40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

300 करोड़ के क्लब में अभी तक पीके, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, दंगल , टाइगर जिंदा है, पद्मवात, संजू, वार शामिल थी जिसमें अब केजीएफ-2 भी शामिल हो गई है। आपके बता दें, केजीएफ 2 को प्रशांत नील (Prashant Neel) ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में यश के साथ-साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

वहीं अब खबर आ रही है कि, अमेजन प्राइम वीडियो  ने केजीएफ चैप्टर 2 के डिजिटल स्ट्रीमिंग के राइट्स ले लिए हैं। केजीएफ-2 अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी। फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 को अमेजन पर 27 मई को रिलीज किया जाएगा जिसका फैंस को अब बेसब्री से इंतजार है।

Latest

Don't miss

किससे तंग आकर कल्की कोचलिन ने डिलीट किया अपना अकाउंट ? सामने आई वजह

Kalki Koechlin Deleted X Account: बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस...

किससे तंग आकर कल्की कोचलिन ने डिलीट किया अपना अकाउंट ? सामने आई वजह

Kalki Koechlin Deleted X Account: बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आज खबरों में हैं। वजह है उनका सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीज करने...

Dinesh Phadnis Funeral: दिनेश फड़नीस के अंतिम संस्कार में शामिल हुए ये सितारे, नम हो गईं सबकी आंखें

Dinesh Phadnis Funeral: टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी (CID) फेम एक्टर दिनेश फड़नीस (Dinesh Phadnis) का कल देर रात निधन हो गया। 57 साल...

खुद को इस तरह फिट रखते हैं बॉलीवुड के ये सितारें, जानें स्टार्स का डाइट प्लान

Bollywood Celebs Diet Plan: बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिटनेस के लिए काफी एक्टिव रहते हैं। स्टार्स अपनी बॉडी और अपनी स्किन का सबसे ज्यादा ध्यान...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here