-विज्ञापन-

KGF-2 B.0. Collection Hindi Day-10: नहीं थम रहा ‘केजीएफ-2’ का क्रेज, जानें अब तक का कलेक्शन

Tollywood News: रॉकिंग स्टार यश (Rocking Star Yash) की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter-2)ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है। रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और दूसरे हफ्ते में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार प्रदर्शन कर रही हैं। इस फिल्म ने दंगल (Dangal) समेत कई फिलमों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं अब 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection Day-10) सामने आया है। केजीएफ 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 10वें दिन भी अपनी पकड़ बनाए रखी है।

10 दिन में ‘केजीएफ 2’ भारत में 298 करोड़ रुपए कमा चुकी है और ये कलेक्शन तो सिर्फ हिंदी भाषा का है। इसी के साथ ‘केजीएफ 2’ महामारी के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़, दूसरे दिन 46.79 करोड़, तीसरे दिन 42.90 करोड़, चौथे दिन 50.35 करोड़, पांचवे दिन 25.57 करोड़, छठे दिन 19.14 करोड़, सातवें दिन 16.35 करोड़, आठवें दिन 13.58 करोड़, 9वें दिन 11.56 करोड़ और 10वें दिन 19.25 करोड़ कमाकर 298.44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में केजीएफ चैप्टर 2 का नाम शामिल हो गया है। इस लिस्ट में टॉप पर अभी भी ‘बाहुबली 2’बनी हुई है। 300 करोड़ के क्लब में अभी तक पीके, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, दंगल , टाइगर जिंदा है, पद्मवात, संजू, वार शामिल हैं। आपके बता दें, केजीएफ 2 को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में यश के साथ-साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी अहम रोल में नजर आ रहे हैं।

वहीं अब खबर आ रही हैं कि, अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने केजीएफः चैप्टर 2 के डिजिटल स्ट्रीमिंग के राइट्स ले लिए हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी। फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 को अमेजन पर 27 मई को रिलीज किया जाएगा। इसके चलते आप फिल्म को कहीं भी कभी देख सकेंगे।

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: नवरात्रि पर करना है विश या लगाना है व्हॉट्सएप स्टेटस, तो पढ़ें ये आर्टिकल

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: कल यानी 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाले हैं। सनातन हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का बहुत...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here