Jurassic World Rebirth की कमाई में 7वें दिन आई गिरावट, Metro In Dino का भी जान लें हाल
Photo Credit- Instagram
Jurassic World Rebirth Vs Metro In Dino Box Office Collection Day 7: सिनेमाघरों में 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' और 'मेट्रो इन दिनों' के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ अमेरिकन मूवी को देख ऑडियंस खुश हो रही है तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड मूवी को भी फैंस पसंद कर रहे हैं। दोनों के मुकाबले अमेरिकन मूवी 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने बॉलीवुड मूवी को पछाड़ दिया है। हालांकि सातवें दिन इस मूवी की कमाई में भी बॉक्स ऑफिस पर गिरावट देखी गई। आइए आपको भी बताते हैं दोनों मूवीज ने अब तक कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें: Ananya से ब्रेकअप के बाद Aditya Roy Kapur को मिला नया प्यार? लेटेस्ट पोस्ट में दिखी ‘मिस्ट्री गर्ल’ की झलक
'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' की अब तक की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' की कमाई में सातवें दिन गिरावट देखी गई। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 3.15 करोड़ की कमाई की है। इसकी इंग्लिश ऑक्यूपेंसी 12.06% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 6.37%, दोपहर के शो 10.46%, शाम के शो 14.58% और रात के शो 16.81% रहे। मूवी ने अभी तक 54.02 करोड़ का ही बिजनेस किया है।
'मेट्रो इन दिनों' ने कितनी की कमाई?
वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड की रोमांटिक मूवी 'मेट्रो इन दिनों' की बात की जाए तो मूवी ने सातवें दिन 2.15 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 13.79% रही। इसके साथ ही सुबह के शो 7.91%, दोपहर के शो 13.20%, शाम के शो 15.43% और रात के शो 18.61% रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 100 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 26.75 करोड़ की कमाई की है। ये आंकड़ा 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' की कमाई के आंकड़ों से काफी कम है।
दोनों की कास्ट की तारीफ
दोनों मूवीज की कास्ट की काफी तारीफ की जा रही है। 'मेट्रो इन दिनों' में चार लव स्टोरिज दिखाई गई हैं। इनमें सारा अली खान-आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख-अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा-पंकज त्रिपाठी और नीना गुप्ता-अनुपम खेर लीड रोल में हैं। वहीं 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' में स्कारलेट जोहानसन, जोनाथन बेली, लूना ब्लेज, महेरशाला अली और रूपर्ट फ्रेंड लीड रोल में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: Sangeeta Bijlani के बर्थडे पर Shahenshah एक्ट्रेस ने लूटी लाइमलाइट, 90s की यादों में डूबे फैंस
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.