‘छावा’ और ‘पुष्पा 2’ से कितनी पीछे ‘डिप्लोमैट’? जानें जॉन अब्राहम की मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जॉन अब्राहम की नई थ्रिलर मूवी 'डिप्लोमैट' सिनेमाघरों में छाई हुई है। होली के मौके पर अच्छी ओपनिंग करने वाली 'डिप्लोमैट' की कमाई में अब गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि सातवें दिन मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिला। अब सवाल ये उठता है कि क्या जॉन अब्राहम की ये थ्रिलर मूवी विक्की कौशल की 'छावा' और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के रिकॉर्ड को हिला पाएगी या नहीं? आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने अब तक कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें: भीगे बाल, सफेद कपड़े… बारिश में Mr Faisu ने किया उमराह, तस्वीरें शेयर कर बताया दिल का हाल
'डिप्लोमैट' का कलेक्शन कितना?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 'डिप्लोमैट' ने सातवें दिन 1.35 करोड़ की कमाई की। वहीं मूवी की हिंदी ऑक्यूपेंसी 7.99% रही। मूवी के शोज की बात करें तो सुबह के शो 4.86%, दोपहर के शो 7.89%, शाम के शो 7.62% और रात के शो 11.59% रहे। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं वीकेंड की बात करें तो वीकेंड पर मूवी ने 9.3 करोड़ की कमाई की थी। जॉन अब्राहम की इस मूवी ने अब तक 19.10 करोड़ का बिजनेस किया है।
'छावा' और 'पुष्पा 2' से कितने पीछे 'डिप्लोमैट'?
वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल की 'छावा' की बात करें तो 'छावा' पांचवें वीकेंड भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। 34वें दिन भी छावा ने 2.65 करोड़ का बिजनेस किया। 130-140 करोड़ के बजट में बनी मूवी 570.6 करोड़ कमा चुकी है। 7 दिन में मूवी ने 200 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर लिया था। वहीं 50 करोड़ के बजट में बनी जॉन अब्राहम की 'डिप्लोमैट' ने 7 दिन में सिर्फ 19.10 करोड़ ही कमाए हैं। वहीं अल्लू अर्जुन की मूवी 'पुष्पा 2' ने भारत में 1233.62 करोड़ की कमाई की है। साथ ही अल्लू अर्जुन की इस मूवी का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1738.45 करोड़ है।
मूवी की कास्ट
'डिप्लोमैट' की कास्ट की बात करें तो जॉन अब्राहम ने मूवी एक डिप्लोमैट का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान में भारत की एंबेसी में काम करता है। मूवी में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है। वहीं जॉन के साथ मूवी में सादिया खतीब भी लीड रोल में नजर आ रही हैं। ये मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: BARC TRP Report: 3.5 रेटिंग के साथ ‘अनुपमा’ बनी TRP क्वीन, TMKOC ने भरी उड़ान, देखें टॉप 5 शोज लिस्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.