Box Office Collection Day 1: कंगना की Emergency की धीमी शुरुआत, जानें Azaad का क्या हाल?
Emergency and Azaad Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' मूवी काफी विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं इसके साथ राशा थडानी और अमन देवगन की मूवी 'आजाद' भी रिलीज हुई। रिलीज से पहले ही दोनों मूवीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। दोनों ही मूवीज ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। हालांकि दोनों ही मूवीज की कास्ट की एक्टिंग की तारीफ की गई। आइए आपको भी बताते हैं आखिर दोनों का ओपनिंग कलेक्शन क्या रहा?
यह भी पढ़ें: Paatal Lok Season 2 समेत Prime Video पर देखें ये धांसू सीरीज, एक्शन-कॉमेडी का फुल डोज
'इमरजेंसी' की कमाई कितनी?
कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की बात करें तो दर्शकों को ये कुछ खास नहीं लगी। कंगना की एक्टिंग वाकई कमाल की थी, लेकिन ये ऑडियंस को बांध नहीं पाई। मूवी में जबरदस्ती के गानों से दर्शक इरिटेट हुए। 25 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने पहले दिन सिर्फ 2.35 करोड़ की ही कमाई की। पहले दिन ही इमरजेंसी की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 19.26% थी।
'आजाद' की कमाई
वहीं दूसरी ओर अगर 'आजाद' की बात करें तो 50 करोड़ में बनी इस मूवी ने सिर्फ 1.50 करोड़ की ओपनिंग की। इस मूवी से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने डेब्यू किया। हालांकि मूवी में दोनों ही एक्टर्स की एक्टिंग की तारीफ की गई। लेकिन कमाई के मामले में इसकी धीमी शुरुआत हुई। बीते शुक्रवार आजाद की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 15.02% थी।
मूवी की कास्ट
मूवी की कास्ट की बात करें तो 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती हुई दिखाई दीं। वहीं उनके साथ अनुपम खेर, विशाख नायर, दिवंगत सतीश कौशिक, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में नजर आए। वहीं 'आजाद' में राशा थडानी और अमन देवगन लीड रोल में नजर आए। राशा और अमन के साथ अजय देवगन, डायना पेंटी और मोहित मलिक भी मुख्य किरदार निभाते नजर आए।
यह भी पढ़ें: Netflix से इन 5 मूवीज की जल्द होगी छुट्टी, Tom Cruise की फिल्म भी लिस्ट में शामिल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.