Avatar 3 vs. Dhurandhar Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' को रिलीज हुए आज पूरे 20 दिन हो गए हैं. पिछले 20 दिनों से 'Dhurandhar' पूरे बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. समय के साथ फिल्म की कमाई भी लगातार बढ़ रही है. वहीं, हॉलीवुड फिल्म 'Avatar 3' को रिलीज हुए आज 6 हो गए हैं. इन 6 दिनों में फिल्म ने भारत में ठीक-ठाक कमाई कर ली है. लेकिन, बढ़ते दिन के साथ फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है. चलिए आपको बताते हैं कि 'Dhurandhar' और 'Avatar 3' ने अब तक कुल कितनी कमाई की है.
'Dhurandhar' का 20वें दिन भी तूफान जारी
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' ने 20वें दिन 17.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ रणवीर की फिल्म ने भारत में अब तक कुल 607.25 करोड़ का व्यापार कर लिया है. 20वें दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 32.52% रही. जिसमें सुबह के शो में 17.35%, दोपहर के शो में 31.60%, शाम के शो में 37.17%, और रात के शो में 43.96% रहा.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan के भाई की शादी में फैशन की जंग, Sussane और Saba में से किसने मारी बाजी?
---विज्ञापन---
आधी हुई 'Avatar 3' की कमाई
वहीं, हॉलीवुड फिल्म 'Avatar 3' ने 6वें दिन 10.25 करोड़ की कमाई की. इस कलेक्शन के साथ ही फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 95.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं, इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 22.23% रही, जिसमें सुबह के शो में 9.78%, दोपहर के शो में 21.41%, शाम के शो में 25.37%, और रात के शो में 32.36% रही.
'Avatar 3' और 'Dhurandhar' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इसके अलावा, फिल्म 'Avatar 3' और 'Dhurandhar' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन बहुत शानदार है. जहां रणवीर की फिल्म 'Dhurandhar' ने वर्ल्डवाइड 935.75 करोड़ की कमाई की है. वहीं, हॉलीवुड फिल्म 'Avatar 3' ने दुनियाभर में 4000 करोड़ का कारोबार किया है.