De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 7: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' इसी महीने 14 नवंबर को रिलीज हुई थी. शुरूआती दिनों में फिल्म को भरपूर प्यार मिला, फिल्म ने अच्छी कमाई भी की, लेकिन अब इसका कलेक्शन लगातार गिरता नजर आ रहा है. हफ्तेभर में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. आइए पहले फिल्म के 7वें दिन की कमाई के बारे में जानते हैं.
7वें दिन का कलेक्शन
फिल्म दे दे प्यार दे 2 को अंशुल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. सिनेमाघरों में रिलीज हुए इस फिल्म को 7 दिन हो गए हैं. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अपने पहले 6 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और अनुमानित 47.75 करोड़ रुपये की कमाई की. Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक 7वें दिन यानी गुरुवार को दे दे प्यार दे 2 ने लगभग 3.35 करोड़ की कमाई की, जो बाकी दिनों से काफी कम है.
अबतक की कमाई
टोटल कलेक्शन की बात करें तो अपने रिलीज से दे दे प्यार दे 2 ने पहले दिन 8.75 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे दिन 12.25 करोड़ कमाए. तो वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 13.75 करोड़ का कलेक्शन किया. चौथे दिन फिल्म की कमाई तेजी से गिर गई और इसने मात्र 4.25 करोड़ की कमाई की. अपने पांचवें और छठे दिन इसने 5.25 और 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 51.10 करोड़ की कमाई कर ली है.
फिल्म के बारे में
दे दे प्यार दे 2 में अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन, जावेद जाफरी, इशिता दत्ता, गौतमी कपूर, मिजान जाफरी भी शामिल हैं. बता दें कि ये फिल्म साल 2019 में आई फिल्म दे दे प्यार दे की सीक्वल है. दे दे प्यार दे (2019) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. इसमें भी अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिली थी.