Border 2 Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मल्टीस्टारर फिल्म 'Border 2' इन दिनों सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर कब्जा किए बैठी हुई है. इसके अलावा, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धुआंधार कमाई कर रही है. आज इस फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन इन दिनों में फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊपर ही गया है. यही वजह है कि 'Border 2' ने सिर्फ 7 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और साल 2026 की पहली 300 करोड़ी फिल्म बन गई है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म 'Border 2' ने भारत और दुनियाभर में अब तक कुल कितनी कमाई कर ली है.
'Border 2' के 7वें दिन की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की फिल्म 'Border 2' ने 7वें दिन 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. लेकिन इसके साथ भी फिल्म ने भारत में अब तक कुल 224.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. वहीं 7वें दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 14.52% रही, जिसमें सुबह के शो में 6.67%, दोपहर के शो में 14.23%, शाम के शो में 17.05% और रात के शो में 20.11% रही.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Border 2 Day 7 Collection: बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’, 7वें दिन 300 करोड़ पार कमाई
---विज्ञापन---
'Border 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सनी देओल की मल्टीस्टारर फिल्म 'Border 2' ने भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी अपनी कमाई के झंडे गाड़े हैं. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 224.25 करोड़ रुपये कमाने वाली 'Border 2' का इन 7 दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 308.5 करोड़ तक पहुंच गया है. इसी के साथ 'Border 2' साल 2026 की पहली 300 करोड़ी फिल्म बन गई है.
टूटा इन दो बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड
फिल्म 'Border 2' साल 2026 की पहली 300 करोड़ी फिल्म बनने के साथ ही इस साल रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसमें पहली फिल्म प्रभास की 'The Raja Saab' है और दूसरी फिल्म चिरंजीवी की 'Mana ShankaraVaraprasad Garu' है. वर्ल्डवाइड फिल्म 'The Raja Saab' ने 207.15 करोड़ और चिरंजीवी की 'Mana ShankaraVaraprasad Garu' ने 280 करोड़ की कमाई की है.