Border 2 Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की एंटी वॉर फिल्म 'Border 2' इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज 6 दिन पूरे हो गए हैं. इन 6 दिनों में फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है. फिल्म ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर कब्जा जमा लिया है. इसके साथ ही 'Border 2' साल 2026 की पहली 300 करोड़ी फिल्म बनने जा रही है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म 'Border 2' ने भारत से लेकर वर्ल्डवाइड तक की कुल कमाई की हैं?
'Border 2' की अब तक की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की फिल्म 'Border 2' ने 6वें दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि, ये कलेक्शन फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने भारत में अब तक कुल 213 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं, 6वें दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 16.78% रही, जिसमें सुबह के शो में 7.52%, दोपहर के शो में 17.27%, शाम के शो में 19.82% और रात के शो में 22.50% रही.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Border 2 Box Office Day 6: छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर दिखा ‘बॉर्डर 2’ का जलवा, बन गई 200 करोड़ी
---विज्ञापन---
300 करोड़ से बस इतने कदम दूर
इंडियन बॉक्स ऑफिस के अलावा फिल्म 'Border 2' ने वर्ल्डवाइड भी बहुत ही शानदार कमाई की हैं. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल की इस फिल्म ने इन 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 292.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म अब 300 करोड़ रुपये के आंकड़े से बस कुछ ही कदम दूर है. जल्द ही इस आंकड़े के साथ 'बॉर्डर 2' साल 2026 की पहली 300 करोड़ी बन जाएगी.
'Border 2' की कमाई ग्राफ
वहीं, अगर सनी देओल की फिल्म की कमाई का अब तक का ग्राफ देखें तो 'Border 2' ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 36.5 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 54.5 करोड़ रुपये, चौथे दिन 59 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 20 करोड़ रुपये और छठवें दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की कमाई दूसरे हफ्ते के वीकेंड पर भी शानदार कलेक्शन करेगी.