Border 2 Advance Booking: सनी देओल स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. वहीं फिल्म की रिलीज से 4 दिन पहले 19 जनवरी को इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है. ऐसे में फैंस इसकी टिकटें धड़ाधड़ बुक कर रहे हैं और कुछ ही घंटों में फिल्म ने टिकट बुकिंग में तगड़ा रिकॉर्ड बना दिया.
रिलीज से पहल ही छाई 'बॉर्डर 2'
कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बॉर्डर 2' ने पहले दिन शुरुआती कुछ घंटों में ही एडवांस बुकिंग से लगभग 1.94 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ये आंकड़ा ब्लॉक सीटों के अलावा है. बताया जा रहा है कि पहले दिन के लिए देशभर की 5200+ स्क्रीन्स से 56 हजार टिकट दोपहर 12 बजे से पहले ही बिक चुके थे. रिपोर्ट में सामने आया है कि दोपहर 12 बजे से पहले तक नेशनल सिनेमा चेन्स पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस में इसके टोटल 28 हजार टिकट बिक चुके थे. ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हो रही है. फिल्म के रिलीज को अभी 4 दिन बाकी हैं. ऐसे में एडवांस बुकिंग के मामले में बॉर्डर 2 और भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. अपने पहले दिन की एडवांस बुकिंग से बॉर्डर 2 ने कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
---विज्ञापन---
'बॉर्डर 2' ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
'बॉर्डर 2' अपने पहले दिन की एडवांस बुकिंग से सनी देओल की पिछली फिल्म 'जाट' को पीछे छोड़ने के करीब पहुंच गई है. 'जाट' ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से 2.59 करोड़ रुपये (ब्लाक सीट छोड़कर) की कमाई की थी. वहीं इसकी लगभग 75 फीसदी कमाई 'बॉर्डर 2' आधे से भी कम दिन में कर चुकी है. इसी तरह 'बॉर्डर 2' ने एडवांस बुकिंग के मामले में अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' को पीछे छोड़ दिया है. 'केसरी चैप्टर 2' ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से 1.84 करोड़ रुपये कमाए थे. बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे में फिल्म एडवांस बुकिंग से कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
---विज्ञापन---