Dhurandhar Advance Booking: Dhurandhar Advance Booking: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. अपने फर्स्ट लुक के बाद से ही ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई हुई है. दिसंबर 5 को ‘धुरंधर’ देशभर में रिलीज हो रही है. ट्रेलर के बाद से ही इस फिल्म को लेकर क्रेज काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसने एक दिन में ही करोड़ों की कमाई कर ली है. आइए जानते हैं कि फिल्म के एडवांस बुकिंग में कितने टिकट बिके हैं.
sacnilk.com की तजा रिपोर्ट के मुताबिक धुरंधर ने अब तक एडवांस बुकिंग से 2.94 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के अब तक 30,969 टिकट्स बिक चुके हैं और अभी भी बुकिंग चालु है. ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म अपने रिली ही बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग से कई रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. अभी फिल्म को रिलीज होने में 3 दिन का समय है. ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
फिल्म के बारे में
फिल्म की बात करें तो इस ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन और अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आने वाले हैं. संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना का विलेन का रोल है. वहीं आर माधवन और रणवीर सिंह हीरो के रोल में हैं. फिल्म एक स्पाई थ्रिल है, जिसके ट्रेलर में हर किसी को हैरान कर दिया है. ऐसे में हर कोई इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है. फिल्म का क्रेज इस तरह है कि फर्स्ट डे के लिए एडवांस बुकिंग की टिकट्स जमकर बुक कराई जा रही हैं.