Bhool Bhulaiya 2 Box Office: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने वाले चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiya 2) की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं। बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धुंआधार कमाई की थी। लेकिन दो हफ्तों के बाद 18वें दिन इसके आंकड़ों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद धमाकेदार प्रदर्शन किया था। वहीं देशभर में तकरीबन 3200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने की वजह से इसके कलेक्शन में काफी ग्रोथ भी देखने को मिला। लेकिन 18वां दिन आते-आते फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार थम सी गई है।
और पढ़िए – Bhool Bhulaiyaa 2 B’O Day 19: बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिरी ‘भूल भुलैया 2’, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप
आपको बता दें कि कार्तिक की फिल्म बीते दिन 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी, जिस वजह से कार्तिक और उनके फैंस बेहद खुश थे। लेकिन 18वें दिन जिस तरह से इस फिल्म ने कलेक्शन किया है, वो मेकर्स के लिए काफी निराशाजनक है। जानकारी के लिए बता दें कि पहले हफ्ते जहां फिल्म ने 92.05 करोड़ की कमाई की। तो वहीं 8वें दिन 6.52, 9वें दिन 11.35, 10वें दिन 12.77, 11वें दिन 5.55, 12वें दिन 4.85, 13वें दिन 4.45, 14वें दिन 4.21, 15वें दिन 2.81, 16वें दिन 4.55, 17वें दिन 5.71 और 18वं दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन ही फिल्म कर पाई। अब तक कुल मिलाकर ‘भूल भुलैया 2’ ने 157.07 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
और पढ़िए – Samrat Prithviraj B’O Day 5: ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी रफ्तार, देखें आंकड़े
फिल्म की कमाई में गिरावट देखने की बड़ी वजह बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’, कमल हासन की ‘विक्रम’ और आदि वीशेष की ‘मेजर’ को बताया जार हा है। इन सारी फिल्मों से ‘भूल भुलैया 2’ की कड़ी टक्कर मिलती दिखाई दे रही है।‘भूल भुलैया 2’ में कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म 2007 की लोकप्रिय फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है। फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ अब कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
ऐसा माना जा रहा था कि दो हफ्ते बीत जानें के बाद भी इस फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिलेगा। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शायद मेकर्स की ये उम्मीदें धरी की धरी रह जाए। क्योंकि दूसरे हफ्ते के बाद की बात करें तो फिल्म के ज्यादातर शोज हाउसफुल नही हो पाए हैं। फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा तो पहले ही पार कर लिया था। वहीं अब ये फिल्म 150 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो चुकी है। लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि बॉक्स ऑफिस पर बाकी की फिल्मों से टक्कर मिलने के बाद क्या ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं।
यहाँ पढ़िए - बॉक्स ऑफिस से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें