Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

An Action Hero BO Collection Day-4: आयुष्मान खुराना की ‘एन एक्शन हीरो’ बॉक्स ऑफिस पर फेल, जानें आंकड़े

An Action Hero BO Collection Day-4: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। जैसा की फिल्म मेकर्स ने सोचा था कि फिल्म वीकेंड पर मुनाफा कर लेगी लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ। वहीं अब ‘एन एक्शन हीरो’ के […]

An Action Hero BO Collection Day-4
An Action Hero BO Collection Day-4

An Action Hero BO Collection Day-4: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। जैसा की फिल्म मेकर्स ने सोचा था कि फिल्म वीकेंड पर मुनाफा कर लेगी लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ। वहीं अब ‘एन एक्शन हीरो’ के चौथे दिन (An Action Hero BO Collection Day-4) का कलेक्शन सामने आया है जो बेहद चौंकाने वाला है।

An Action Hero Box Office Day 2: Ayushmann Khurrana Starrer Grows On Saturday

चौथे दिन कमाए इतने करोड़

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) के आंड़कों की बात करें तो, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, पहले दिन यानी की ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.31 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 2 करोड़ 16 लाख रुपये की कमाई की है। तीसरे दिन फिल्म ने लगभग 2.52 करोड़ की कमाई की है। वहीं अब चौथे दिन फिल्म ने सिर्फ 80 लाख का कारोबार किया है। कुल केलक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक कुल 6.79 करोड़ करोड़ का कारोबार कर लिया है जो एक्टर की बाकी फिल्मों के मुकाबले कम है।

An Action Hero box office collection Day 3: Ayushmann Khurrana's film sees weekend growth but not enough - India Today

40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) लगभग 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। वहीं ये फिल्म 40 करोड़ भी नहीं कमा पा रही है। ‘एन एक्शन हीरो’ फिल्म को आनंद एल राय (Aanand L. Rai) और भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने प्रोड्यूस किया हैं और अनिरुद्ध अय्यर (Anirudh Iyer) ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) भी नजर आ रहे हैं और वो फिल्म में नेगेटिव रोल में दिख दे रहे हैं। इसी के साथ दोनों एक-दूसरे को टक्कर देते दिख रहे हैं।

और पढ़िएवीकेंड पर नहीं चला ‘एन एक्शन हीरो’ का सिक्का, कमाए सिर्फ इतने करोड़

An Action Hero Movie Review: AN ACTION HERO works due to Ayushmann Khurrana's action-oriented role and Jaideep Ahlawat's terrific screen presence.

एक्शन अवतार में दिखे एक्टर

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) में शानदार एक्शन दिखाया गया है। इस फिल्म में कोई हीरोइन नहीं हैं लेकिन फिल्म में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का डांस नंबर हैं। इसी के साथ नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी डांस करती हुई नजर आ रही है। ‘एन एक्शन हीरो’ फिल्म में गाना ‘आप जैसा कोई’ काफी सुपरहिट साबित हो रहा है। लेकिन फिल्म की कहानी दर्शको को निराश कर रही हैं।

यहाँ पढ़िए – बॉक्स ऑफिस  से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 06, 2022 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.