Avatar 2 Box Office Collection Day-2: ‘अवतार 2’ का बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोल, दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई
Avatar 2 Box Office Collection Day-2
Avatar 2 Box Office Collection Day-2: ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) सिनेमाघरों में आते ही छा गई है। इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में भीड़ उमड़ रही हैं। 'अवतार-2' ने पर्दे पर आते ही धमाकेदार कमाई करना शुरू कर दिया है। वहीं अब फिल्म के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Avatar 2 Box Office Collection Day-2) सामने आया है जो बेहद ही चौंकाने वाला है।
दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) यानी की ‘अवतार 2’ (Avatar 2) के कारोबार की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने लगभग 40 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और अब फिल्म ने दूसरे दिन करीब 42-43 करोड़ के बीच की कमाई की है। इस हिसाब से कहा जा रहा है कि, फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। कहा जा सकता है कि फिल्म जल्द 100 करोड़ पार कर लेगी।
और पढ़िए –बॉक्स ऑफिस पर ‘अवतार-2’ की शानदार शुरुआत, ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़
वीकेंड पर होगा मुनाफा!
‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) जिस हिसाब से कमाई कर रही है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले हफ्ते में फिल्म नया रिकॉर्ड कायम करेगी। इतना ही नहीं फिल्म के डायरेक्टर को भी शानदार मुनाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) को लगभग 83-84 करोड़ का मुनाफा हुआ है। सिर्फ दो दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोल दिया है और लगातार फिल्म पर्दे पर धुंआधार कमाई कर रही है। आपको बता दें, ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ में फिल्म का क्रेज दुनिया भर में है।
किया था ये रिकॉर्ड कायम
‘अवतार 2’ (Avatar 2) साल 2009 में दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी। अवतार 2’ फिल्म के पहले पार्ट ने ही लोगों का दिल जीत लिया था, और तभी से इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार था। अवतार-2 के दूसरे पार्ट ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) ने पर्दे पर आते ही तहलका मचा दिया है। वहीं अब देखना होगा कि ये फिल्म कब तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार करती है और कितना कारोबार करती है।
यहाँ पढ़िए - बॉक्स ऑफिस से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.