-विज्ञापन-

Attack Day 3 collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जॉन अब्राहम का सिक्का, तीसरे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की सुपर सोल्जर फिल्म ‘अटैक पार्ट वन’ का जादू सिनेमाघरों पर नहीं चल पा रहा है। जबकि अटकलें लगाई गई थीं कि फिल्म ‘अटैक पार्ट वन’ पहले वीकएंड में अच्छा कारोबार करेगी। मगर रविवार को भी कुछ खास कलेक्शन देखने को नहीं मिला। इस वजह से जॉन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस फिल्म के कारोबार को देख जॉन भी निराश हुए हैं, क्योंकि महामारी आने के पहले इस अभिनेता की एक फिल्म पहले ही फ्लॉप हो चुकी है।

बता दें कि लक्ष्य राज आनंद की जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘अटैक पार्ट वन’ के कलेक्शन में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को जैसा उछाल आया था, उतना उछाल भी ये फिल्म रविवार को नहीं दिखा सकी। फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार के कलेक्शन को मिलाकार 7.47 करोड़ रुपये कमाए थे। रविवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन सिर्फ 4.30 करोड़ रुपये ही कमाए। हालांकि फिल्म का कलेक्शन अब तक करीब 11.80 करोड़ रुपये ही हुआ है।

इस स्टार की फिल्मों में भरपूर एक्शन होता है, जिस वजह से इनकी कई फिल्में सुपरहिट रही हैं। जॉन अब्राहम के करियर में अब तक की सबसे कामयाब फिल्मों में जिन फिल्मों की गिनती होती है, उनमें ‘सत्यमेव जयते’, ‘धूम’, ‘बाटला हाउस’, ‘परमाणु’, ‘वेलकम बैक’ और ‘रेस 2’ शामिल है। फिल्म ‘अटैक पार्ट वन’ के निर्देशक लक्ष्य राज आनंद और जॉन अब्राहम की पहली मुलाकात करीब 13 साल पहले फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ की मेकिंग के दौरान हुई थी। तब लक्ष्य राज आनंद उस फिल्म में बतौर सहायक निर्देशक काम करते थे। मगर आज की तारीख में वो खुद एक निर्देशक हैं।

Latest

Don't miss

Vijay Varma: ‘डार्लिंग्स’ के विजय वर्मा ने मचा दी सोशल मीडिया पर खलबली, खुद Urfi भी हो गईं उनकी मुरीद

Vijay Varma: 'डार्लिंग्स' फिल्म से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले विजय वर्मा इस वक्त खबरों में हैं। दरअसल उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक...

Akshay Kumar In Priyadarshan: एक बार फिर लगेगा कॉमेडी का तड़का, खुद डायरेक्टर ने कन्फर्म की अक्षय के साथ जोड़ी

Akshay Kumar In Priyadarshan: अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वे जल्द...

Special Snacks : जब आधी रात को सताने लगे भूख, ये रेसिपी देगी आपका साथ

Special Snacks : कई बहार रात को सोते सोते अचानक नींद खुल जाती है और भूख लग जाती है। ऐसे में कुछ ऐसा खाने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here