-विज्ञापन-

Gauahar-Zaid Baby Boy: जैद दरबार ने शेयर की बेटे के साथ पहली फोटो, गौहर खान के लिए लिखा स्पेशन नोट

Gauahar-Zaid Baby Boy: गौहर खान और जैद दरबार ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। बेटे की जन्म से उनके घर में खुशी का माहौल है।

Gauahar-Zaid Baby Boy: गौहर खान और जैद दरबार ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। बेटे की जन्म से उनके घर में खुशी का माहौल है। इस बात का अंदाजा जैद दरबार की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है।

जैद दरबार ने शेयर की फोटो (Gauahar-Zaid Baby Boy)

हाल ही में पापा बने जैद दरबार ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है। इस लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे के साथ अपनी फोटो को शेयर किया है। बता दें कि यह जैद दरबार के बेटे की पहली तस्वीर है जो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। क्लोजअप फोटो में न्यू बॉर्न बेबी जैद की अंगुली पकड़े नजर आ रहा है। तस्वीर में बेटा प्रिंटेड व्हाइट ड्रेस में नजर आ रहा है।

 गौहर खान के लिए लिखा लंबा-चौड़ा नोट

इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर जैद दरबार ने एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है। जैद दरबार ने पहले लिखा- “माई बिगेस्ट ब्लेसिंग (रेड हार्ट इमोजी)…” इसके साथ उन्होंने अपनी वाइफ गौहर को डेडिकेट नोट में लिखा, “मैं सर्वशक्तिमान का बहुत आभारी हूं, इसे पॉसिबल बनाने के लिए, मैं अपनी खूबसूरत और स्ट्रॉन्ग पत्नी का बहुत कर्जदार हूं, जिन्होंने मुझे डैड बनाकर हमारे नन्हे एंजेल का गिफ्ट दिया है।

उन्होंने आगे लिखा- उन सभी को थैंक्यू जिन्होंने सभी मीडियम्स से अपना प्यार और अपनी विश भेजी। हम वास्तव में की गई हर प्रार्थना की सराहना करते हैं। सभी को ढेर सारा प्यार, प्लीज हमें एक फैमिली के रूप में ब्लेस करना जारी रखें।” जैद दरबार की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।फैंस को दोनों की ये फोटो बेहद पसंद आ रही है और वे बेटे का चेहरा देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

2020 में की धूमधाम से की थी शादी

बता दें कि गौहर और ज़ैद 10 मई को बेटे को जन्म दिया था जिसकी जानकारी कपल ने दो दिन बात सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। फैंस इस न्यूज को सुनकर बेहद खुश थे। ये भी बता दें कि गौहर और ज़ैद की शादी 25 दिसंबर, 2020 को हुई थी।

Latest

Don't miss

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब...

Renault की कारों पर बंपर डिस्काउंट, 67 हजार रुपये का अधिकतम ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Renault Triber: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी कारों...

Mango Jam: कच्चे आम से झटपट बना लें टैंगी मैंगो जैम, बच्चे हों या बड़े सभी करेंगे पसंद

Mango Jam: खट्टा-मीठा सा टैंगी आम के जैम का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। गर्मियों में आम का सीजन होता...

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब की बिक्री भारतीय बाजार में अब बंद कर दी है। कंपनी ने अपनी इस धांसू...

अब महंगे पेट्रोल की चिंता खत्म, सुजुकी ने तैयार की इथेनॉल से चलने वाली बाइक, जानें फुल डिटेल

Suzuki V-Strom SX: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी कुछ टू व्हीलरों को अपडेट किया है। जिसके बाद अब यह स्कूटर और बाइक 20 फीसदी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here