Yuvraj Singh-Hazel Keech: युवराज सिंह एक महान भारतीय क्रिकेटर हैं. उन्होंने इंडिया के लिए तमाम मैच खेले हैं और उनमें जीत भी दिलाई है. यहां तक कि भारत के वर्ल्ड कप जीतने में युवराज सिंह का बहुत बड़ा हाथ रहा है. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से वर्ल्ड कप इंडिया की झोली में डाला था. हालांकि आज हम उनके बेहतरीन क्रिकेट की नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बात करने जा रहे हैं. क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवराज की पत्नी हेजल उनसे परेशान हो गई हैं और कह रही हैं कि अब बहुत हुआ.
हेजल ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें वह बता रही हैं कि वह युवराज से परेशान हैं. एक्ट्रेस वीडियो में कहती हैं, "मुझे बदला लेना है, मैं युवी से पूरी तरह से तंग आ चुकी हैं, हर जगह पीछे पीछे होता है, घर के अंदर घर के बाहर. जहां जाओ वहां युवी. बहुत हो गया यार.अब युवी की तो छुट्टी. बता दें कि यह वीडियो हेजल ने मस्ती मजाक करते हुए बनाया है और वह मजेदार अंदाज में युवी को धमकी दे रही हैं.
---विज्ञापन---
युवराज ने की पत्नी हेजल की तारीफ
बता दें कि हेजल अक्सर ही इस तरह के फनी वीडियो बनाती रहती हैं और पोस्ट करती रहती हैं. वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू में युवराज अपनी पत्नी हेजल की तारीफ करते हुए नजर आए थे. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था, "मेरे बच्चों के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है और इसका पूरा श्रेय हेजल को जाता है. जब बच्चे पैदा हुए थे, तो मैं डायपर बदलने या दूध पिलाने में झिझकता था. लेकिन हेजल ने मुझे समझाया कि ऐसा करने से बच्चों के साथ रिश्ता और मजबूत होगा. वह बिल्कुल सही थी. आज हाल यह है कि अगर मैं एक महीने तक बच्चों से नहीं मिल पाता, तब भी हम रोज बात करते हैं. वे मुझे मिस करते हैं और मैं उन्हें.
---विज्ञापन---
2016 में कपल ने की थी शादी
युवराज और हेजल की शादी 30 नवंबर 2016 को हुई थी. कपल की शादी हिंदू और सिख रीति रिवाजों से हुई थी. हेजल ने शादी के बाद अपना नाम बदलकर गुरबसंत कौर रख लिया था. कपल के दो हैं, एक बेटे ओरियन और बेटी ऑरा है. अक्सर ही परिवार के साथ हेजल फोटोज वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें- Alia Bhatt सोशल मीडिया अकाउंट करना चाहती हैं डिलीट, बताई ये बड़ी वजह