TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Yami Gautam B’day: 20 साल की उम्र में यामी गौतम ने किया मुंबई का रुख, इस ऐड से मिली घर-घर में पहचान

Yami Gautam B’day: यामी गौतम (Yami Gautam) बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। यामी गौतम ने टीवी कमर्शियल से लेकर सिनेमा तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यामी गौतम की फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं। वहीं आज यामी गौतम अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास दिन […]

Yami Gautam B'day
Yami Gautam B'day: यामी गौतम (Yami Gautam) बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। यामी गौतम ने टीवी कमर्शियल से लेकर सिनेमा तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यामी गौतम की फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं। वहीं आज यामी गौतम अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास दिन पर हम आपको बताएंगे उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही बातें। और पढ़िएJanhvi Kapoor Shooting: जान्हवी कपूर ने शुरू की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ फिल्म की शूटिंग

इस ऐड से मिली घर-घर में पहचान

यामी गौतम (Yami Gautam) ने फिल्मों में आने से पहले कई ऐड किए। यामी गौतम का 'फेयर एंड लवली' ऐड काफी फेमस हुआ था और इस ऐड से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। इतना ही नहीं लोग उन्हें आज भी 'फेयर एंड लवली गर्ल' नाम से पुकारते हैं। इस ऐड को करने के बाद उनकी किस्मत पलट गई और वो एक सिनेमा की बड़ी स्टार बन गई।

आईएएस अफसर बनना चाहती थीं यामी

यामी गौतम (Yami Gautam) का जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 नवंबर 1988 को हुआ और उनके पिता मुकेश गैतम पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर हैं। यामी गौतम पढ़ाई में अच्छी थी, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी। यामी गौतम हमेशा से ही आईएएस अफसर बनना चाहती थी, लेकिन जैसे-जैसे वो बड़ी हुई उन्होंने एक्ट्रेस बनने का ख्वाब देखा।

20 साल की उम्र में आई मुंबई

यामी गौतम (Yami Gautam) 20 साल की थीं जब वो मुंबई आई थी। यामी ने टीवी शो 'चांद के पार चलो' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वो कई टीवी शोज में नजर आई जिसमें 'ये प्यार ना होगा कम' 'मीठी छुरी नम्बर वन', 'किचन चैम्पियन' शोज शामिल है। इसके बाद उन्होंने 2009 में कन्नड़ फिल्म से डेब्यू किया और फिर हिंदी सिनेमा में कदम रखा। यामी गौतम बॉलीवुड में साल 2012 में फिल्म 'विक्की डोनर' (Vicky Donor) में नजर आई।

इस फिल्म में पहली बार आई नजर

यामी गौतम (Yami Gautam) को फिल्म 'विक्की डोनर' में काफी पसंद किया गया और इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अहर रोल में नजर आएं थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी जिसमें 'टोटल सैय्यापा', 'एक्शन जैक्सन', 'बदलापुर', 'जुनूनियत', 'काबिल', 'सरकार 3', 'बत्ती गुल मीटर चालू', 'उरी' शामिल है। और पढ़िएAyushmann Khurrana Video: शाहरुख खान के घर पहुंचे आयुष्मान खुराना, मांगी ये मन्नत

इस डायरेक्टर संग रचाई शादी

यामी गौतम (Yami Gautam) की पर्सनल लाइफ की बात करें को एक्ट्रेस ने मशहूर फिल्म निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) संग शादी रचाई। यामी और आदित्य ने जून साल 2021 में शादी की। आपको बता दें, आज के समय में यामी खुद की एक अलग पहचान बना चुकी हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी शानदार है।   यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.