Yaariyan 2 Box Office Collection Day 2: ‘यारियां 2’ का बजा बाजा, दूसरे दिन भी थिएटर रहे खाली
Image Credit: Google
Yaariyan 2 Box Office Collection Day 2: थलापति विजय की 'लियो' और टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' के बीच दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की ‘यारियां 2’ (Yaariyan 2) ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिससे फैंस और मेकर्स को बड़ी उम्मीदें थीं। हालांकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही सभी को निराश कर दिया। अब फिल्म रिलीज का दूसरा दिन है जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें: स्कूल जाते समय लड़के छेड़ते थे, करने लगीं पेरेंट्स से नफरत
'यारियां 2' ने दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन (Yaariyan 2 Box Office Collection Day 2)
'यारियां 2' में दिव्या कुमार खोसला, यश दासगुप्ता अनस्वरा राजन मल्टीस्टारर फिल्म है। मेकर्स को फिल्म से उम्मीद थी की वो अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और फिल्म की कमाई पहले दिन ही लाखों में सिमटकर रह गई। फैंस की ओर से फिल्म को कुछ अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और अब फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'यारियां 2' ने रिलीज के दूसरे दिन भी करीब 60 लाख का बिजनेस किया है। वहां कयास लगाए जा रहे थे कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा होगा, लेकिन अब लग रहा है कि वीकेंड का भी फिल्म को कोई लाभ नहीं मिल रहा।
'गणपत' और 'लियो' की सुनामी में बही 'यारियां 2'
जहां एक तरफ 19 अक्टूबर को थलापति विजय की फिल्म लियो ने दस्तक दी, तो वहीं टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत ने 20 अक्टूबर को एंट्री मारी। वहीं दिव्या कुमार खोसला की 'यारियां 2' ने भी 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ऐसा माना जा रहा है कि 'यारियां 2' की कमाई पर इन दोनों फिल्मों का बुरा असर पड़ा है।
‘यारियां 2’ की कहानी (Yaariyan 2 Box Office Collection Day 2)
पता हो कि, यारियां साल 2014 में आई फिल्म 'यारियां' का सीक्वल है जो एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी। बात हालिया रिलीज ‘यारियां 2’ की करें तो, इसकी कहानी दोस्ती पर आधारित है। फिल्म में कजिन ब्रदर-सिस्टर की प्यारी सी दोस्ती देखने को मिलेगी जो बचपन से एक-दूसरे के साथ होते हैं। सभी की बॉन्डिंग इतनी अच्छी होती है कि वो एक दूसरे की परेशानी को दूर करने की कोशिश में लगे रहते हैं।
‘यारियां 2’ की स्टारकास्ट
बताते चलें कि ‘यारियां 2’ में दिव्या खोसला कुमार के अलावा यश दासगुप्ता, अनस्वरा राजन, मिजान जाफरी, पर्ल वी पुरी, वरीना हुसैन और प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश की है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.