Malaika Arora Statement: क्या मलाइका अरोड़ा करेंगी अर्जुन कपूर संग शादी! एक्ट्रेस ने कही ये बात
Malaika Arora Statement
Malaika Arora Statement: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। मलाइका अरोड़ा का नाम काफी दिनों से अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ जुड़ रहा है। कई दिनों से चर्चा है कि दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने और अर्जुन कपूर संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी हैं और शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
फराह खान ने किए ये सवाल
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने शो मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika) में अपने रिश्ते के बारे में बात की। फराह खान ने मलाइका से पूछा कि अपने रिश्ते के बारे में कही जाने वाली बातों से वो डील कैसी करती हैं? उन्हें भी काफी कुछ अपने समय में सुनना पड़ा था और अब तुम्हें भी ऐसी बातें रोज सुननी पड़ती हैं कि 'तुम ये क्या कर रही हो', 'तुम्हारा दिमाग तो ठीक है'? फराह खान के इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कई राज खोले।
और पढ़िए –Kartik Aaryan On Marriage: कार्तिक आर्यन ने अपनी शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘अभी मेरी मम्मी…
एक्ट्रेस ने दिया जवाब
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने जवाब दिया कि, 'ये आसान नहीं रहा है। मैं रोज किसी ना किसी बात का सामना करती हूं। ये सारी बातें कि अरे तुम तो उससे उम्र में बड़ी हो जबकि एक मर्द अगर अपने से 20 साल छोटी या 30 साल छोटी लड़की को डेट करता है तो उसकी तारीफ की जाती है।'लेकिन औरत अपने से छोटे लड़के के साथ रिश्ते में हो तो उसे कूगर और मां-बेटे की जोड़ी बुलाया जाता है। इनमें से बहुत-सी बातें मेरे अपनों ने मुझसे कही है।'
और पढ़िए –FIFA World Cup 2022: दीपिका पादुकोण ‘फीफा वर्ल्डकप’ में दिखेगा जलवा, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
मलाइका का फ्यूचर प्लान
फराह खान (Farah Khan) ने मलाइका से उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा कि, 'क्या आप दोबारा शादी करना चाहती हो?' इसपर मलाइका ने जवाब दिया कि, 'देखो, काफी काल्पनिक बातें हैं, हमने इस बारे में बात की है, आप अपने पार्टनर के साथ ऐसी चीजों के बारे में बात करते ही हैं, मुझे लगता है कि मैं एक रिलेशनशिप में ज्यादा बेहतर इंसान हूं। आज जो इंसान मेरी जिंदगी में है, मुझे खुश रखता है। दुनिया क्या कहती है मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।'
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.