TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Vivek Oberoi: कतर में परिवार संग फीफा वर्ल्ड कप का आनंद उठा रहे हैं विवेक ओबेरॉय, शेयर की तस्वीरें

Vivek Oberoi On FIFA World Cup 2022: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय इन दिनों कतर में मौजूद हैं। वहां वो अपनी पूरी फैमली के साथ फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) का आंनद उठा रहे हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर वहां से कुछ तस्वीरें साझा की है। तस्वीरों में विवेक ओबेरॉय अपने बेटे विवान […]

Vivek Oberoi
Vivek Oberoi On FIFA World Cup 2022: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय इन दिनों कतर में मौजूद हैं। वहां वो अपनी पूरी फैमली के साथ फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) का आंनद उठा रहे हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर वहां से कुछ तस्वीरें साझा की है। तस्वीरों में विवेक ओबेरॉय अपने बेटे विवान के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए बहुत कुछ शेयर किया।

रोनाल्डो के फैंन हैं विवान

विवेक ने बताया कि, "मेरा बेटा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बहुत बड़ा फैन है और दुखी था कि यह विश्व कप उसका आखिरी हो सकता है, इसलिए, मैंने काम से एक छोटा सा ब्रेक लिया और अपने बेटे को पुर्तगाल बनाम कोरिया मैच देखने के लिए ले जाने का फैसला किया।' और पढ़िएShah Rukh-Kajol: शाहरुख खान संग फिर स्क्रीन साझा करेंगी काजोल! चुप्पी तोड़ दिया बड़ा बयान

विवेक ने शेयर किया बेटे का अनुभव

इसके साथ ही एक्टर ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, 'स्टेडियम फुल एनर्जी से भर हुआ था ऐसी एनर्जी खेल के मैदान में देखने को मिलता ही है. मैच काफी रोमांचक था, लेकिन कोरिया ने अंतिम मिनट में गोल किया और 90 वें मिनट में और जीत हासिल की, हमारे पास गोल पोस्ट के ठीक सामने शानदार सीटें थीं और माहौल मजेदार था।' उन्होंने आगे कहा, "मैच के बाद विवान ने मुझे गले लगाया और कहा कि वह इस पल के अनुभव को कभी नहीं भूलेंगे,''अब तक के सबसे अच्छे पिता होने के लिए धन्यवाद।' एक्टर ने कहा,'' ये ऐसे पल हैं, जिनके लिए माता-पिता जीते हैं मुस्कुराते हुए।' और पढ़िएIndia Top Stars: साउथ सिनेमा का बजा डंका, ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर आलिया तक ये सितारे टॉप-10 की लिस्ट में शामिल

विवेक को आई बचपन की याद

खेल ने विवेक को उस समय के बारे में भी याद दिलाया जो उन्होंने अपने युवा दिनों में फुटबॉल खेलने में बिताया था। उन्होंने शेयर किया, 'मैं अपने स्कूल की फुटबॉल टीम में था और कई इंटर-स्कूल में मैच भी खेले, मेरे पास मुंबई की बारिश में फुटबॉल खेलने और कीचड़ में भीग कर घर आने की कुछ पल आज भी यादें हैं. उस समय, शहर में बहुत ज्यादा फुटबॉल मैदान नहीं थे, इसलिए हम कभी-कभी जुहू बीच पर अभ्यास किया करते थे और मुझे उस समय का हर पल बहुत अच्छा लगा।' यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.