विवेक अग्निहोत्री का अक्षय पर तंज, कहा- मजबूरी में की ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ

Bollywood News In Hindi: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) भारतीय सिनेमा की सबसे हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया। फैंस से लेकर फिल्म क्रिटिक ने द कश्मीर फाइल्स की जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं, कई सेलेब्स ने भी फिल्म को सपोर्ट किया और अपने ऑफिशियल अकाउंट पर कई ट्वीट भी किए।

‘द कश्मीर फाइल्स’ के सपोर्ट में बोलने वाले सितारों में से एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी थे। हालांकि, डायरेक्टर विवेक को लगता है कि अक्षय ने मजबूरी में फिल्म की तारीफ की है। विवेक अग्निहोत्री ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, उनकी फिल्म को इंडस्ट्री से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला। विवेक ने कहा कि, ‘वो तो मजबूरी में अब क्या बोलेंगे, जब आदमी के सामने 100 लोग खड़े होकर सवाल पूछेंगे कि, ‘आपकी फिल्म नहीं चली और वो चल गई’ तो क्या ही बोल सकते है। विवेक ने आगे कहा कि, मजबूरी में बोलना पड़ता है लेकिन अपने मन से किसी ने भी कुछ नहीं बोला।’

दरअसल, अक्षय कुमार एक इवेंट में गए थे जहां उन्होंने कहा था कि, ‘हम सबको देश की कहानियां कहनी है, कुछ जानी-मानी, कुछ अनकही, अनसुनी जैसे विवेक जी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाकर एक बहुत बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है। ये फिल्म एक ऐसी लहर बन कर आई जिसने हम सबको झंझोर कर रख दिया है और बात है की मेरी पिक्चर को भी डुबा दिया है।’

अक्षय की इस बात पर विवेक ने एक्टर का आभार जताया था और उन्होंने इस बयान वाले वीडियो को ट्विटर पर शेयर भी किया था।  बता दें, ‘ द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 18 मार्च को अक्षय की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ रिलीज हुई थी। इसके बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस किया तो वहीं दूसरी तरफ ‘बच्चन पांडे’ फ्लॉप हो गई।

Don't miss

कब लॉन्च होगी दमदार Maruti Suzuki Engage? जानें इस नई कार के धांसू फीचर

Maruti Suzuki Engage: मारुति सुजुकी की नई धाकड़ कार...

NoiseFit Fuse Smartwatch: 1.38 इंच डिस्प्ले के साथ नॉइज ने पेश किया दमदार स्मार्ट वॉच, कीमत महज 1,499 रुपये

NoiseFit Fuse Smartwatch Launch Price In India: नॉइज ने भारत में एक बाद एक धांसू स्मार्ट वॉच लॉन्च कर रही है। कंपनी ने 7...

Onion Raita Recipe: लू और गर्मी को दूर कर शरीर में ठंडक घोल देगा प्याज का रायता, आसान है रेसिपी

Onion Raita Recipe In Hindi: जून के महीने में तेज लू के कहर से बचाने के लिए प्याज का रायता (Onion Raita) बहुत काम...

Banana Walnut Pancake: बनाना अखरोट पैनकेक से मिले स्वाद और सेहत का डबल डोज, मिनटों में होता है तैयार

Banana Walnut Pancake Recipe In Hindi: अगर आपके घर में कोई गेस्ट आ रहा है तो आप उनकी मेजबानी के लिए पैनकेक बना सकते...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version