Vivek Agnihotri: करण जौहर पर फूटा विवेक अग्निहोत्री का गुस्सा, बोले- ‘कॉफी क्लब के शरारती लड़कों…
Vivek Agnihotri On The Kashmir Files: 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) साल 2022 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इतना ही नहीं यह फिल्म साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल है। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी इस मूवी में 32 साल पहले कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है। हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद जहां कई लोगों ने इसकी तारीफ की तो बहुतों ने इसपर सवाल भी खड़े किए। अब इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इस मूवी पर उंगली उठाने वालों को करारा जवाब दिया है।
यहाँ पढ़िए – प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कैटरीना कैफ सुनाएंगी खुशखबरी, वीडियो शेयर कर किया ऐलान
'द कश्मीर फाइल्स' पर बनेगी वेब सीरीज
रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में रहने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर एक पोस्ट साझा किया है। बता दें कि फिल्ममेकर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात पर मुहर लगाई है कि जल्द ही वह 'द कश्मीर फाइल्स' पर एक वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। दरअसल, विवेक अग्निहोत्री के एक फैन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए उनसे पूछा , 'सर, कश्मीरी पंडितों ने फिल्म के निर्माण के दौरान जो अनुभव आपके साथ साझा किए थे, उन वास्तविक प्रत्यक्ष अनुभवों की एक कड़ी अभी भी बची हुई है। हम प्रतीक्षा कर रहे हैं!' इस पर जवाब देते हुए फिल्ममेकर ने कहा, 'हम एक वेब सीरीज बना रहे हैं।'
विवेक अग्निहोत्री ने करण जौहर पर कसा तंज
इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) को भी निशाने पर लिया। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि कॉफी क्लब के शरारती लड़कों को अपने सोशल मीडिया मैनेज करने वाली एजेंसियों और पीआर फर्मों को मुझसे लड़ाई लड़ने के बजाय अपनी फिल्म पर ध्यान देने के लिए कहना चाहिए। मैं उस तरह का नहीं हूं जिसे आप फ्री हैम्पर्स से तोड़ सकते हैं। श्रेष्ठ, हमेशा।'
यहाँ पढ़िए – मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने नजर आईं उर्वशी रौतेला ने कहा-'मौत से पहले भी एक और मौत होती है...'
फिल्ममेकर ने पर साधा अयान मुखर्जी पर निशाना
बात यहीं खत्म नहीं होती, विवेक अग्निहोत्री ने हालिया रिलीज फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को लेकर अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) पर भी तंज कसा। फिल्ममेकर ने कहा, 'ब्रह्मास्त्र, क्या वह इस शब्द का अर्थ भी जानते हैं? और फिर वह अस्त्र वर्स की बात करते हैं, वह भी क्या है? फिर आप अपने डायरेक्टर को इस फिल्म का प्रमोशन करने भेज देते हैं, जो ठीक तरह से ब्रह्मास्त्र शब्द का उच्चारण भी नहीं कर पाते हैं। वह एक अद्भुत निर्देशक हैं। मुझे उनकी 'वेक अप सिड' और कई अन्य फिल्में काफी पसंद है। मैं उम्मीद करता हूं कि उन्होंने इस बार भी एक बेहतरीन फिल्म बनाई होगी। मैं उनके बारे में चिंतित हूं जैसे एक मां अपने बच्चों के बारे में चिंतित रहती है। मैं बहुत निराश हूं।'
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.