Viral Video: सारा अली खान ने गाड़ी रुकवा फैन संग ली सेल्फी, चेहरा देख यूजर बोला- ‘जरूर ये रो रही’
Viral Video: सारा अली खान ने गाड़ी रुकवा फैन संग ली सेल्फी, चेहरा देख यूजर बोला- 'जरूर ये रो रही'
Sara Ali Khan Spotted Video: सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी फिल्मों, सोशल मीडिया पोस्ट्स और आउटिंग को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। इसी बीच सारा का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो जबरदस्त लाइमलाइट में है। इस क्लिप में एक्ट्रेस जिम से निकल, गाड़ी में बैठकर घर की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं। इसी दौरान वो अपने एक फैन को देख गाड़ी रुकवाकर सेल्फी लेती हैं। हालांकि, इस दौरान एक्ट्रेस का चेहरा देख यूजर्स को कुछ सही नहीं लगा है।
यहाँ पढ़िए – Jaya Prada Statement: मुलायम सिंह यादव के निधन पर जया प्रदा ने जताया दुख, कही दिल छू लेने वाली बात
सारा अली खान का वीडियो देख कन्फ्यूज फैंस
सारा अली खान पिंक कलर के टॉप और शॉर्ट्स में गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं। इसी दौरान उनका एक फैन आता है जिसे देख वो गाड़ी रुकवाती हैं और उसके साथ पिक्चर क्लिक कराती हैं। इसी दौरान सारा अली खान को अपनी आंख पोछते देखा जाता है। साथ ही सारा कुछ उदास भी लग रही हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
सारा अली खान के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'सारा जी को देख ऐसा लग रहा है जैसे वो पिक्चर क्लिक कराने के एक मिनट पहले ही रोई हैं।' दूसरे ने लिखा,'जरूर ये इस स्माइल के पीछे कोई बड़ा दुख छिपा रही हैं।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'ये कितनी प्यारी है यार, इस स्माइल पर तो कोई मर जाए।' ऐसे ही बाकी फैंस भी सारा को क्यूट और इनोसेंट बताते हुए हार्ट और लव वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।
यहाँ पढ़िए – Phone Bhoot Trailer: 'भूतनी' कैटरीना से डील करेंगे ईशान खट्टर-सिद्धांत चतुर्वेदी, ट्रेलर देख नहीं रुकेगी हंसी
सारा अली खान का वर्कफ्रंट
बात करें अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो सारा जल्द ही विक्की कौशल संग ‘लुका छिपी 2’ (Luka Chuppi 2) में स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) में देखा गया था। इस फिल्म में वह धनुष (Dhanush) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अपोजिट रिंकू का किरदार निभाती नजर आई थीं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.